रतलाम में कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों पर पुलिस हुई सख्त,100 से अधिक लोगों को भेजा ओपन जेल

Posted By: Himmat Jaithwar
4/29/2021

रतलाम। रतलाम शहर में लगातार 20 दिनों से कोरोना कर्फ्यू जारी है । जहां रतलाम शहर में बेवजह सड़कों पर निकलने वालों पर एक बार फिर पुलिस और प्रशासन की सख्ती देखने को मिली है। बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कलेक्टर और एसपी ने कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए थे । जिसके बाद आज रतलाम शहर में पुलिस की कार्यवाही देखने को मिली है । शहर के स्टेशन रोड ,माणकचौक और औद्योगिक थाना क्षेत्रो में सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर ओपन जेल भेजने और धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है । वहीं पकड़े जाने पर लापरवाह लोग बहानेबाजी करते हुए भी नजर आ रहे हैं ,जिसमें दवाई लेने जाने और शादी के बाद मंदिर दर्शन करने जैसे बहाने बनाते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं ।

गौरतलब है कि रतलाम जिले में लगातार 20 दिनों के लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसकी वजह से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं भी गड़बङाने लगी है। लेकिन लापरवाही करने से कुछ लोग बाज ही नहीं आ रहे है। मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए जाने के बाद रतलाम की सड़को पर आज एक बार फिर सख्ती देखने को मिली। वही कई लोग लापरवाही की हदें तोड़ते हुए भी दिखाई दिए। शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक दवाई लेने के बहाने बेवजह घूमते भी कई लोग पकड़े गए हैं वही शादी के बाद मंदिर दर्शन करने जाने का बहाना बनाते हुए भी लोग दिखाई दिए। लापरवाही करते हुए पकड़े गए लोगों पर ओपन जेल भेजने के साथ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही भी की जा रही है।

बहरहाल रतलाम के स्टेशन रोड थाना, माणक चौक थाना और औद्योगिक क्षेत्र थाने की टीमों ने चेकिंग पॉइंट लगाकर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्यवाही की है। रतलाम में देर रात भी पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर बेवजह घूमने वालों पर सख्ती दिखाई थी। पुलिस और प्रशासन की सक्रियता के बाद शहर की सड़कों पर एक बार फिर लॉकडाउन का असर देखने को मिलने लगा है।



Log In Your Account