रतलाम। वर्तमान में कोरोना महामारी मैं अस्पताल व बेड की किल्लत को देखते हुए शहर कांग्रेस कमेटी ने रतलाम जिला प्रशासन से मांग की है की वर्तमान में जवाहर नगर स्थित बीमा अस्पताल को कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया जाए ! बीमा अस्पताल में स्टाफ एवं अन्य सहूलियत मौजूद है! अगर बीमा अस्पताल को कोविड-19 के तहत 20 मरीजों हेतु बनाया जाता है तो श्रमिक क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा हो जाएगा क्योंकि बीमा अस्पताल में पहले से ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं! हाल ही में नागदा में भी बीमा अस्पताल को परिवर्तित किया गया है! बीमित श्रमिकों की सुविधा हेतु एक अन्य डिस्पेंसरी बीमा अस्पताल की पोलो ग्राउंड में स्थित है अतः किसी विशेष असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा! अतः अविलंब बीमा अस्पताल को कोविड अस्पताल भी के रूप में तत्काल बनाया जाए यह मांग रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र कटारिया , श्रीमती यास्मीन शैरानी श्री विनोद मिश्रा मामा , जेम्स चाको, श्रीमतीअदिति दवेसर, श्रीमती प्रेमलता दवे,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या ,कमरुद्दीन कछवाय , राजीव रावत जोयब आरिफ, महीप मिश्रा आदि ने की है!