अनूपपुर। कोरोना संकट काल में एक पुलिसकर्मी का भाई ही आपदा को अवसर में बदल रहा था। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो शहडोल एडीजी जी. जनार्दन ने डीएसपी सोनाली गुप्ता के नेतृत्व ने विशेष टीम गठित की। टीम ने अनूपपुर जिले के चचाई थानाक्षेत्र में दो आरोपियों से 54 लीटर शराब और 6 लाख 60 हजार 9 सौ रुपए जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। एडीजी की विशेष टीम ने अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र स्थित मौहारटोला में एक कमरे से 29 लीटर शराब और 6 लाख 35 हजार 9 सौ रुपए जब्त कर आरोपी अजय बुंदेला को गिरफ्तार किया। आरोपी अजय बुंदेला शहडोल जिले के अमलाई थाने में पदस्थ एएसआइ विजय बुंदेला का भाई है। इसके साथ ही टीम ने शराब ठेकेदार द्वारा बनाए गए कार्यालय में 42 वर्षीय राजनारायण द्विवेदी से 25 हजार एक सौ रुपए और 25 लीटर शराब जब्त की।
मामला दबाने का होता रहा प्रयास
पुलिसकर्मी का भाई अजय बुंदेला और राजनारायण द्विवेदी के पकड़े जाने के बाद स्थानीय नेता और पुलिसकर्मी मामला दबाने के प्रयास में जुटे रहे। एडीजी की विशेष टीम की इस कार्रवाई के बाद अनूपपुर जिले की चचाई थाने की पुलिस की भूमिका भी सवालों में है। चूकि कार्रवाई एडीजी की टीम कर रही थी, इसलिए मामला नहीं दब सका।
एडीजी जी जनार्दन ने बताया कि चचाई में अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी। विशेष टीम ने नकदी और शराब जब्त की।