ग्वालियर से आई राहत भरी खबर, नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/28/2021

ग्वालियर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से राहतभरी खबर आई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 3526 लोगों की जांच में 1024 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 1208 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. जिले में संक्रमण दर भी बीते दिनों के मुकाबले दो फीसद गिरकर 29 फीसद पर आ गया है. इसके अलावा यहां सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आई है.

आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8971 हो गई है. संक्रमित पाए गए 1024 में जेएएच के रैपिड एंटीजन टेस्ट में पाए गए 97 संक्रमित और 12 बाहरी लोगों का आंकड़ा जोड़ा जाए तो कुल संक्रमितों की संख्या 1133 है. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई.

मंगलवार को जिले में कुल 28 लोगों की मौत हुई. इनमें 28 ग्वालियर के रहने वाले थे. जबकि 12 अन्य दूसरे जिले के थे. वहीं, मंगलवार को अंचल के शिवपुरी में 203 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि इस महामारी से 10 मरीजों की मौत भी हुई है. 



Log In Your Account