प्रदेश में 12,756 नए केस ; राहत- 24 घंटे में संक्रमित होने वालों से 1398 ज्यादा ठीक हुए, खतरा- छोटे शहरों में मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा

Posted By: Himmat Jaithwar
4/28/2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा पिछले 7 दिन में नए संक्रमितों की संख्या 13 हजार 500 से ज्यादा नहीं बढ़ पाई, जबकि सैंपल टेस्ट की संख्या 60 हजार तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे 12,756 संक्रमित मिले हैं, जबकि उससे 1398 ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं। लेकिन इस दौरान 105 मौतें हुई। जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 23 अप्रैल को 104 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा था।

अब बड़े शहरों की तरह छोटे शहरों में भी मौतें होने लगी हैं। इंदौर के बाद रायसेन में 9 मौतें हुई हैं। यह स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का क्षेत्र है। भोपाल जितनी ही 5 मौतों गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र दतिया में हुई है।

प्रदेश में एक्टिव केस 92, 773 हो गए हैं। इसमें से 14,202 मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं। जबकि आईसीयू बेड पर 7255 मरीज कोराेना से जंग कर रहे हैं। 10 दिन पहले 18 अप्रैल को 11, 526 मरीज ऑक्सीजन बेड और 6,107 मरीज आईसीयू बेड पर थे। यही वजह है कि ऑक्सीजन की खपत करीब 200 टन बढ़ गई है।

छोटे जिलों में बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के साथ ही छोटे शहरों में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में इंदौर (10) के बाद सबसे ज्यादा 9 मौतें रायसेन में हुई। यह स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी का गृह जिला है। यहां अब तक 73 मौतें हो चुकी है। इसमें से 26 मौतें अप्रैल माह में हुईं। इसके अलावा दतिया में 5, रतलाम, नीमच, विदिशा, बैतूल में 4-4 और खरगोन, मुरैना और सिंगरौली में 3-3 मौतें दर्ज की गई।

केंद्र देगा 30 लाख वैक्सीन डोज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सुबह कलेक्टरों व कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें बताया गया कि केंद्र सरकार मई माह में 30 लाख वैक्सीन के डोज देगा। बुधवार देर शाम तक 2 लाख डोज की आपूर्ति का भरोसा स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया है।



Log In Your Account