सूचना के 3 घंटे बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची, ग्रामीणों ने रस्सियों से बांधकर मगरमच्छ को पंचायत भवन में बंद किया

Posted By: Himmat Jaithwar
4/28/2021

नीमच। नीमच जिले के कुचड़ौद गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के पास खेतों में एक विशालकाय मगरमच्छ घुस आया। इसे देखकर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने खेत में मगरमच्छ घुस आने की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन 3 घंटे तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची।

ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे पंचायत भवन में बंद कर दिया। वन विभाग की टीम जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पकड़े हुए मगरमच्छ को टीम के हवाले कर दिया। खेत में घुस आये मगरमच्छ को पकड़ने का वीडियो वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बनाया था जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।इसमें ग्रामीण मगरमच्छ को काबू करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल नीमच जिले के गांधीसागर डेम और चंबल नदी के क्षेत्र में बड़ी संख्या में मगरमच्छ पाए जाते हैं जो कई बार शिकार की तलाश में गांव में घुस आते हैं। कुचड़ौद गांव में मंगलवार को एक विशालकाय मगरमच्छ घुस आया। जो खेतों से होकर गांव के स्कूूल के पास पहुंच गया था। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने हिम्मम जुटाकर इस मगरमच्छ को काबू कर लिया नहीं तो कोई हादसा हो सकता था।



Log In Your Account