भोपाल. लॉक डाउन का 14वां दिन है। लेकिन संक्रमित मरीजों के मामलों इजाफा हो रहा है। प्रदेश में 263 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 14 की मौत हो चुकी है। राजधानी भोपाल के पुराने शहर में सोमवार देर रात लॉक डाउन का पालन करवा रहे दो पुलिसकर्मियों को बदमाशों ने चाकू मार दिए। इंदौर में आज से और सख्ती बरती जाएगी। प्रशासन ने सब्जी खरीदने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अब सब्दी खरीदने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। भिंड में एक क्रिकेट खिलाड़ी की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा है कि युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण के ल7ण थे। हालांकि अभी उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में टोटल लॉक डाउन के आदेश दिए हैं।
राजधानी भोपाल में आज टोटल लॉक डाउन का दूसरा दिन है। आम लोगों को जरूरी सामान मिलना बंद हो गया है। किराना और दूध की सप्लाई भी बाधित हुई है। पुराने शहर में बीती रात पुलिसकर्मियों को चाकू मारने की घटना के बाद अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि घर से बाहर भी निकले तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि तमाम समझाइश जनसंख्या घनत्व ज्यादा होने के चलते यहां संक्रमण के फैलने की आशंका ज्यादा है। ये वे इलाके हैं जहां निजामुद्दीन की मरकज से आईं जमातों का मूवमेंट था।
लॉक डाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों को बदमाशों ने चाकू मारे
सोमवार देर रात लॉक डाउन में घूम रही भीड़ को घरों में रहने की सलाह दी तो दो शातिर बदमाशों ने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर चाकू से हमला कर पथराव कर दिया। हमले में तलैया थाने के दो सिपाही घायल हो गए। एक सिपाही के बाएं हाथ और दूसरे सिपाही के बाएं कंधे पर चाकू लगा है। पुलिस पर हमले की यह घटना पुराने शहर के तलैया थाना स्थित इतवारा इलाके की है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक रात करीब11 बजे इतवारा इलाके के रसीदिया स्कूल के पीछे शामद मस्जिद के पास करीब 20 युवक झुंड बनाकर घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाइश दी उन्हें घर लौटनेको कहा तो भीड़ में शामिल शातिर बदमाश शाहिद कबूतर, मोहसिन कचौड़ी और उसके साथियों ने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें तलैया थाने के सिपाही लक्ष्मण यादव के बाएं कंधे और सतीश कुमार के बाएं हाथ में चाकू लगा है। पुलिस पर हमला कर बदमाश मौके से फरार हो गए।
टोटल लॉकडाउन होगा, मुख्यमंत्री ने दिए गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश
प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टोटल लॉकडाउन होगा। कलेक्टर और एसपी अपने जिले में टोटल लॉक तय करें। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। अगर कोई कोरोना संक्रमण को छुपाता है या जांच में सहयोग नहीं करता तो यह गंभीर अपराध होगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें और जेल भेजें। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहर से आए कुछ लोगों की वजह से भोपाल में समस्याएं बढ़ी हैं। हमें हर हाल में भोपाल को हॉटस्पॉट बनने से रोकना होगा। निकलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने जानकारी दी कि आदेश का पालन न करने वाले 630 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इंदौर में आज से दुकानों, सब्जी ठेलों से खरीदारी की तो जाएंगे जेल
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस मंगलवार से सख्ती करेगी। पुलिस की गाड़ियां शहर में घूमेंगी। जो व्यक्ति बिना काम बाहर घूमता मिलेगा, किराना की दुकान खुली रखेगा या सब्जियां बेचता मिलेगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि जो इन दुकानों या ठेलों से खरीदारी करेगा, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। इन्हीं सीधा जेल भेजा जाएगा। इसके लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने सांवेर रोड स्थित श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रथम तल को 30 दिन तक अस्थायी जेल घोषित किया है। किराना की दुकानें खोलने, सब्जियां बेचने पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वहीं, पूरे शहर के थाना क्षेत्रों में कम से कम 60 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की है। हीरा नगर टीआई राजीव सिंह भदौरिया ने बताया आरोपी कृष्णा पिता प्रमोद अग्रवाल निवासी पैराडाइज होम्स निपानिया और विष्णु पिता कंवरलाल गुर्जर निवासी मारुति नगर हैं। दोनों किराना दुकानें खोलकर व्यापार कर रहे थे। तिलक नगर पुलिस ने भी कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर छह पर केस दर्ज किया।
भिंड के युवा क्रिकेट खिलाड़ी की मौत, कोरोना संक्रमण की आशंका
गंभीर हालत में रविवार रात को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल लाए गए भिंड के युवा किक्रेट खिलाड़ी गौरव सिंह राजावत (24) की इलाज के दौरान मौत हो गई। फूप निवासी गौरव को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की आशंका के चलते भिंड जिला अस्पताल से यहां लाया गया था। भिंड में उसका कोरोना की जांच के लिए सैंपल भी लिया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक गंभीर हालत में जेएएच लाए गए गौरव के प्लेटलेट काफी कम थे और वह कोमा में था। गौरव की मौत अंचल में कोरोना संदिग्ध की तीसरी मौत है। इससे पहले गोहद निवासी प्रदीप और ग्वालियर के तारागंज निवासी शुभम चौरसिया की मौत हो चुकी है, लेकिन दोनों के सैंपल डॉक्टरों की लापरवाही के कारण नहीं लिए गए। बाद में शुभम के पिता का सैंपल लिया। परिवार के लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई। साथ ही उसके घर को सेनेटाइज भी कराया गया है। हालांकि अभी गौरव के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं डॉक्टर की आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि उसकी मौत कोरोना के बजाए दि