रतलाम। जहाँ एक और पूरा भारत कोरोना जैसी बीमारी से परेशान है रेमडीसीवर इंजेक्शन की महामारी पूरे भारत मे मची हुई है ऐसा ही एक मामला रतलाम के जीवांश हॉस्पिटल का सामने आया है जिसने पूरे मेडिकल प्रोफेशन पर ही सवाल खड़े कर दिए, भारत मे कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है वही रेमडीसीवर इंजेक्शन की मारामारी मची हुई है ऐसे में रेमडीसीवर इंजेक्शन की कालाबज़ारी भी अपने चरम पर है ऐसा ही एक मामला रतलाम पुलिस के संज्ञान में आया जहा दर से अधिक मूल्य में रेमडीसीवर इंजेक्शन को बेचा जा रहा था सूचना मिलते ही पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने एक डॉक्टर का शामिल होना बताया उसके बाद उसको भी पुलिस ने हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रेमडीसीवर के नाम पर नकली इंजेक्शन के मामले में एक नर्स सहित 7 गिरफ्तार किया है
रतलाम में रेमडीसीवर इंजेक्शन के नाम पर अन्य पदार्थ भरकर इंजेक्शन के नाम से बेचे जा रहे थे पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मामले में अभी तक एक नर्स सहित 7 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मामले की जाच एएसपी डॉ इंद्रजीत सिंह बाकलवाल थाना प्रभारी नीरज सारवान साइबर सेल के उपनिरीक्षक अनुराग यादव अन्य पुलिसकर्मियों ने की।
अब देखना यह है कि कब ये कालाबजारी रुकेगी मध्यप्रदेश सरकार कब इन कालाबजारीओ के खिलाफ सख्ती बरती जयेगी किया आम नागरिकों को रेमडीसीवर इंजेक्शन उसके उचित मूल्य पर मिल पायेगा