घंटाघर की दो कपड़ा दुकानें सील, खड़कपुरा में साड़ीयां बेच रहे 3 व्यापारियों से वसूला 2-2 हजार रूपए का जुर्माना; तहसीलदार ने की कार्रवाई

Posted By: Himmat Jaithwar
4/27/2021

खंडवा। कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान व शोरूम का हाफ शटर गिरा के व्यवसाय करने वाले कारोबारियों पर प्रशासन सख्त हुआ है। मंगलवार को दो दुकानों को सील किया, वहीं 3 व्यवसायियों से जुर्माना वसूला है। कार्रवाई खंडवा तहसीलदार ने की हैं।

तहसीलदार प्रताप अगास्या ने बताया कोरोना कर्फ्यू के दौरान मंगलवार को शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। घंटाघर के यहां दो कपड़ा दुकानें हाफ शटर में दिखी। पता चला दोनों दुकान संचालक व्यवसाय कर रहे थे। यहां विनोद क्लॉथ व श्रीजी टेक्सटाइल दुकान को तत्काल मौके पर सील किया।

तहसीलदार के अनुसार इसी तरह खड़कपुरा क्षेत्र में तीन साड़ी व्यवसायियों पर कार्रवाई की है। इनके द्वारा दुकान खोलकर व्यवसाय किया जा रहा है। इन दुकानों में गजब साड़ी, खजाना साड़ी व अन्नपूर्णा स्टील शामिल है। तीनों पर 2-2 हजार रूपए का चालान काटकर जुर्माना वसूला है।



Log In Your Account