उज्जैन: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान को मंगलवार सुबह नानाखेड़ा पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि नूरी सुबह 11 बजे कोरोना इलाज के दौरान अस्पतालों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर बड़ा खुलासा करने वाली थीं. इसको लेकर उन्होंने फेसबुक पर एक लाइव भी किया था. पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वैसे ही उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. नूरी के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.
नूरी का कहना है कि वह सुबह 11 बजे अस्पतालों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर बड़ा खुलासा करने वाली थीं. इसी डर से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. नूरी ने कहा कि वे सुबह सेहरी की वजह से मुश्किल से एक घंटा ही सो पाई थीं. इसी दौरान पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि वे लोगों की आवाज उठाती रहेंगी और पुलिस की इस कार्रवाई से बिल्कुल भी नहीं डरेंगी.
नूरी के घर जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने फेसबुक पर लाइव करना शुरू कर दिया था. घर से ले जाते समय जब पुलिसकर्मियों ने उनका फोन जब्त करने के लिए मांगा तो उन्होंने फोन देने से इनकार दिया और कहा कि वह कोई क्रिमिनल नहीं हैं, जो उन्हें इस तरह से गिरफ्तार किया जा रहा है.
इसके अलावा उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी तमीज से बात करने की हिदायत दी. इसके बाद कहा कि मैं खुद आपके साथ चल रही हूं, चलिए लेकिन मैं अपना फोन नहीं दूंगी. इस दौरान घर से लेकर थाने पहुंचने तक पुलिस के वाहन में भी नूरी ने अपने फोन से फेसबुक लाइक किया और लगातार मरीजों की मदद करने की बात कही.