प्रदेश में पहली बार ड्राइव इन कोविड टेस्ट:नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान में 600 रुपए में गाड़ी में बैठे-बैठे करवाएं कोविड जांच, पहले दिन 5 घंटे में 578 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया

Posted By: Himmat Jaithwar
4/27/2021

इंदौर। नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान में ड्राइव इन कोविड टेस्ट की शुरुआत मंगलवार से हो गई। रजिस्ट्रेशन के पहले दिन सोमवार को 5 घंटे में 578 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए http://www.covidindore.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। दोनों स्थानों पर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक सैंपलिंग होगी। दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर आने वाले पेशेंट गाड़ी में बैठे-बैठे ही अपनी बारी आने पर आरटीपीसीआर के लिए सैंपल दे सकेंगे। इसकी रिपोर्ट 24 घंटे में उन्हें मोबाइल पर मिलेगी। हरिद्वार कुंभ में लगी मशीन भी 30 अप्रैल को यहां आ जाएगी। इसके जरिए 6 घंटे में 5 से 6 हजार जांच हो सकेगी।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि देश प्रदेश के साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है इस कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर, सैनिटाइजेशन साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में दशहरा मैदान एवं नेहरू स्टेडियम में प्रदेश का पहला धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट सेंटर का निर्माण किया गया है।

दशहरा मैदान एवं नेहरू स्टेडियम में धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट सेंटर का निर्माण किया गया है।
दशहरा मैदान एवं नेहरू स्टेडियम में धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट सेंटर का निर्माण किया गया है।

600 रुपए में कोविड जांच

आयुक्त ने बताया कि कोरोना के लक्षण होने पर वह तुरंत जांच के लिए दशहरा मैदान में संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लिनिक एवं नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब द्वारा धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 सेंटर में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 600 में जांच करा सकते हैं।

कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए http://www.covidindore.com पर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके आधार कार्ड साथ में लाना होगा, रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त नंबर के आधार पर ही सेंटरों पर कोविड-19 का टेस्ट किया जाएगा। लोगों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान एवं सेंटर पर टेस्ट के पश्चात भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

4 एवं 2 व्हीलर वाहन में बैठ-बैठे जांच

पाल ने बताया कि इन सेंटरों की विशेषता यह है कि कोई भी व्यक्ति अपने दो और चार पहिया वाहन में बैठकर ही इन सेंटर में टेस्ट के लिए पहुंच सकेगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त नंबर व समय अनुसार उपलब्ध कराए गए सेंटर के स्थान पर पहुंचकर बिना अपने वाहन से उतरे ही कोविड-19 टेस्ट करवा सकेंगे। यहां टेस्ट कराने के लिए पहुंचने वाले लोगों के लिए पीने का पानी भी उपलब्ध है। दिव्यांग व्यक्ति के आने पर उनके लिए ई-रिक्शा उपलब्ध है, जिसमें बैठकर वह जांच के लिए सैंपल दे सकेंगे।

24 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

जांच के बाद आगामी 24 घंटे में ही संबंधित को जांच रिपोर्ट मोबाइल नंबर व वाट्सएप नंबर पर मिल जाएगी। कोविड टेस्ट सेंटर पर प्रति सेंटर 2000 सहित कुल 4000 टेस्ट के लिए प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। प्रति सेंटर पर 2000 से अधिक व्यक्तियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करने पर संबंधित व्यक्ति को अगले दिन का सेंटर व समय उपलब्ध कराया जाएगा।



Log In Your Account