बालाघाट। एक तरफ जहां कोरोना पॉजिटिव होने का नाम सुनते ही लोग दहशत में आ जाते हैं, वहीं बालाघाट के रहने वाले 92 साल के बुजुर्ग तुलसीराम सेठिया ने नाचते-गाते कोरोना से जंग जीत ली। वे कोरोना पॉजिटिव हुए। घर पर ही क्वारैंटाइन रहे। इस दौरान एक्सरसाइज की, म्यूजिक की धुन पर थिरकते रहे और परिवार के साथ मस्ती करते रहे।
बालाघाट के 92 साल के बुुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट करीब 14 दिन पहले पॉजिटिव आई थी। उन्हें ज्यादा समस्या नहीं होने पर घर में मौजूद बड़े कमरे में आइसोलेट कर दिया गया। बीमारी को लेकर आ रही नकारात्मक खबरों ने परिवार की भी चिंता बढ़ा दी। इस बीच जीने की ललक और अपने बिंदास अंदाज से तुलसीराम हिम्मत बांधे रखे। परिवार के लोगों ने भी उनका हौसला बढ़ाया। सोशल मीडिया पर तुलसीराम सेठ ए नाम के बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है। तीन दिन पहले उन्होंने दोबारा सैंपल दिया। इसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आई।
वीडियो रिपोर्ट निगेटिव आने के एक दिन पहले का है। इसमें बुजुर्ग पलंग पर बैठे दिख रहे हैं। साथ ही बेटे, पोते, पड़पोते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बुुजुर्ग की हिम्मत बंधाकर मनोरंजन कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से घर के सभी सदस्यों ने टेस्ट करवाया, जिसमें बुजुर्ग का 30 साल का पोता भी कोरोना संक्रमित मिला। उसे भी दूसरे कमरे में आइसोलेट कर दिया। बुजुर्ग के बिंदास अंदाज को लोग इस चिंता भरे दौर में प्रेरणा से भरा बता रहे हैं।
तुलसीराम सेठिया का कहना है कि 'मैं 100 साल जीना चाहता हूं। बीमारी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मस्त खाओ, पियो, डांस और एक्सरसाइज करो बीमारी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।' सेठिया परिवार के लोग बताते है कि सप्ताह भर पहले इस बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने अपने स्ट्रांग विल पॉवर और पॉजिटिव थॉट के जरिए इस बीमारी से जंग जीत ली।