सागर: सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए एक टैंकर 16 टन ऑक्सीजन लेकर आज पहुंच गया. इस टैंकर को कल उत्तर प्रदेश के झांसी में रोक लिया गया था. हालांकि मुख्यमंत्री स्तर पर बात होने के बाद इसे सुरक्षित मध्य प्रदेश बॉर्डर तक पहुंचाया गया था. ऑक्सीजन टैंकर पहुंचने से अधिकारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मौके पर मौजूद जिला पंचायत सीईओ और सागर ऑक्सीजन प्रभारी इच्छित गढ़पीला ने टैंकर के चालक का श्रीफल देकर स्वागत किया.
शाम 5 बजे झांसी में करा लिया गया था खाली
रविवार शाम 5 बजे अधिकारियों को खबर लगी कि बोकारो से लिक्विड ऑक्सीजन लेकर सागर के लिए रवाना हुआ टैंकर झांसी में खाली करा लिया गया है. इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री से बात की.
इसके बाद यूपी सरकार की तरफ से संदेश आया कि सोमवार को एक टैंकर (UP 78 BT 5404) सागर भेजा जाएगा. यह टैंकर महोबा- छतरपुर बॉर्डर सुबह 5 से 7 बजे तक यूपी पुलिस स्क्वॉड करके लाएगी. इसके बाद एमपी पुलिस अपने कब्जे में लेकर टैंकर को सागर तक पहुंचाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश आ रहे ऑक्सीजन के टैंकर को गाजियाबाद के जामनगर और झांसी में रोक लिया गया था. तब भी मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था. जिसके बाद इन टैंकरों को मध्य प्रदेश पहुंचाया गया था.