30 हजार रुपए में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले दाे डॉक्टर सहित 3 गिरफ्तार, तीन फरार

Posted By: Himmat Jaithwar
4/26/2021

रतलाम। 30 हजार रुपए में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे 80 फीट रोड स्थित जीवांश हॉस्पिटल से जुड़े दो आरोपी (डॉक्टर) उत्सव नायक और यशपाल राठौर को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार किया। उन्होंने ये इंजेक्शन सप्लायर मंदसौर के प्रणव जोशी से 25 हजार रुपए में खरीदना बताया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने 12 इंजेक्शन बेचना स्वीकार किया है। इसमें 5 धार और 7 रतलाम में बेचे हैं। मामले में जिला अस्पताल में पर्ची काटने वाले सहित दो अन्य साथी की पुलिस तलाश कर रही है।

एसपी गौरव तिवारी ने बताया आरोपी उत्सव पिता ईश्वर नायक (25) निवासी ग्राम कोदरी (पेटलावद जिला झाबुआ) तथा यशपाल पिता श्यामसिंह राठौर (24) निवासी पंचेड़ को गिरफ्तार किया है। भोपाल के बीएचएमएस कॉलेज में उत्सव सेकंड ईयर और रतलाम के बीएचएमएस काॅलेज में यशवंत अंतिम वर्ष का छात्र है। दोनों रतलाम के जीवांश हॉस्पिटल में बतौर डॉक्टर काम करते थे। मरीज के परिजन ने दोनों से संपर्क किया।

उन्होंने 3 हजार की एमआरपी वाले इंजेक्शन के 35 हजार रुपए मांगे। मोबाइल फोन पर दोनों की परिजन से बात हुई। तीन इंजेक्शन चाहिए थे। 30 हजार रुपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से इंजेक्शन देने की बात हुई। परिजन ने एसपी से संपर्क किया।

एसपी ने परिजन के साथ आईए थाना प्रभारी नीरज सारवान, एएसआई आरएस रावत, आरक्षक लोकेंद्र सोनी, वीरेंद्र बारोट को भेजा। एक इंजेक्शन लेकर आए उत्सव नायक को गिरफ्तार कर लिया। यशपाल जीवांश हाॅस्पिटल में मिल गया। काेर्ट ने उत्सव व यशपाल को तीन दिन के रिमांड पर सौंपा है। प्रणव जोशी को पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।

ये हैं आरोपी

उत्सव नायक
उत्सव नायक
यशपाल राठौर
यशपाल राठौर
प्रणव जोशी
प्रणव जोशी

ड्रग इंस्पेक्टर- शनिवार को जीवांश के लिए एक भी इंजेक्शन जारी नहीं किया

इधर, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जानकारी होने से सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने इनकार किया है। ड्रग इंस्पेक्टर सारिका अग्रवाल का कहना है शनिवार को जीवांश अस्पताल में एक भी इंजेक्शन जारी नहीं किया गया है। रविवार शाम को रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टाक खत्म हो गया है। सोमवार को आने की उम्मीद कर सकते हैं।

हेल्पलाइन जारी करने का दिखा असर

पुलिस ने कालाबाजारियों को बेनकाब करने के लिए 23 अप्रैल को ही हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे। असर 24 घंटे में दिखा। एसपी गौरव तिवारी ने ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी की शिकायत के लिए नं. 704962265, 07412-270474, 07412-222223 जारी किए हैं।

2 हजार इंजेक्शन आ चुके हैं रतलाम

रतलाम में अब तक 2 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन आ चुके हैं। निजी अस्पतालों में रोज 60 से 70 इंजेक्शन दे रहे हैं। रविवार को शहर के निजी अस्पतालों के लिए सुरक्षित इंजेक्शन का स्टाॅक खत्म हो गया। मेडिकल कॉलेज के मरीजों के लिए 200 इंजेक्शन का ही स्टाॅक है, जो सोमवार तक खत्म होने के आसार हैं।



Log In Your Account