भोपाल में बढ़ सकता है लॉकडाउन, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिए संकेत

Posted By: Himmat Jaithwar
4/25/2021

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है. इसका संकेत भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के बयान से लगाया जा रहा है. राजधानी में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिले में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उसे देखते हुए संक्रमण की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है. इसलिए हालात को देखते हुए लॉकडाउन पर फैसला लिया जाएगा. 

अभी राजधानी भोपाल में 30 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है. हालांकि कलेक्टर की तरफ से अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि लॉकडाउन कितने दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा.

इधर, राजधानी में शनिवार को 1776 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसकी वजह से यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,934 हो गई है. वहीं, जिले में शनिवार को 10 मरीजों की मौत भी हुई है, यहां अब तक कुल 707 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं और 11267 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

वहीं, कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील के बाद सेना ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ा दिया है. सेना की तरफ से प्रदेश का पहला कोविड केयर सेंटर भी 48 घंटे में भोपाल में तैयार कर दिया गया है. यहां आज से भोपाल सीएमओ की तरफ से रेफर करने वालों मरीजों को भर्ती किया जाएगा. इस आइसोलेशन वार्ड में एक साथ 150 मरीजों को एडमिट किया जा सकेगा.



Log In Your Account