रतलाम। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से सोमवार को वीसी लेकर प्रदेश के सभी कलेक्टर्स तथा पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागु लाकडाउन का सख्त से सख्त पालन करवाया जाए जो भी उल्लंघन करे उसके विरुद्ध कानून में जितनी भी सख्त कार्यवाई हो सकती है की जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से डरना नहीं है उससे लड़कर हमें जितना है। म.प्र. में कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर, पुलिस, पेरामेडिकल स्टाफ से लेकर पुरा अमला जी-जान से मिशन मोड़ में काम कर रहा है इन सबका अभिनन्दन है मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि डॉक्टर्स, पेरामेडिकल स्टाफ को सुरक्षा तथा चिकित्सालय लाने ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था करे।
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम, उसके बचाव व सावधानियों के संबंध में जिला कलेक्टरों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर रतलाम के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एस.पी. श्री गौरव त्तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े भी उपस्थित थी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड-19 के संक्रमण रोकने के लिये सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश देते हुये कहा कि विदेशी जमातियों को खोजे और क्वारेंटाइन में रखें, उनका हेल्थ टेस्ट करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम, उसके बचाव व सावधानियों के संबंध में एक हेल्थ डेस्क भी बनाया गया है। वीडियो काँफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रायवेट हॉस्पिटल संचालकों को सामान्य मरीजों को भर्ती करने के लिये समझायें, यदि वे नहीं मानते है तब उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें। लोग मास्क लगायें और लोगों को होम मेड मास्क के संबंध में जानकारी दे ताकि वे खुद मास्क बना सके। वीडियो कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हेल्थ से संबंधित डाटा एंट्री अपडेट करते रहे और सामान्य मरीजों को कोरोना मरीजों से अलग रखा जाये। कोविड-19 की चर्चा के साथ उन्होंने कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही, निर्बाध आवश्यक माल परिवहन, फसल कटाई के लिये हार्वेस्टर पर छूट, फसल काटने वाले श्रमिक को सोशल डिस्टेंसिंग रखने, बिजली की अबाधित आपूर्ति और ऐसे उद्योग जिसमें उत्पादन की निरंतरता आवश्यक है को जारी रखने के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील भी की और कहा कि यह प्रेरित करें कि एक-एक दिन का वेतन सबको देना चाहिये।
उन्होंने बाहर से जिन बस्तियों में लोग आये है वहां विशेष ध्यान देने को कहते हुये सेनेटाईजर, मास्क और स्वास्थ्य परीक्षण आदि करने के निर्देश के साथ हर जिले को इस संबंध में सावधानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि डॉक्टर व नर्सेस के सेकेण्ड लाइन भी तैयार रखे ताकि फर्स्ट लाइन के बीमार होने की स्थिति में कार्य जारी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना जनता के सहयोग से इस युध्द को नहीं जीत सकते। अत: स्वयंसेवी संगठनों से कोर्डिनेट करें और कॉल सेंटर को अपडेट रखें। वीडियो काँफ्रेंस में कोविड-19 के साथ उपार्जन संबंधी चर्चा भी की गई।
कोरोना संकट से निपटने कड़ाई से हो पाबंदियों पर अमल - मुख्यमंत्री श्री चौहान
रतलाम। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए हम सबको पाबंदियों पर कड़ाई से अमल करना होगा। उन्होंने कहा कि समस्या को बढ़ने से रोकने के लिए हमें सभी जरूरी कदम उठाने होंगे। श्री चौहान ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आए कुछ लोगों की वजह से भोपाल में समस्याएं बढ़ी हैं। हमें हर हाल में भोपाल को हॉटस्पॉट बनने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिना अपरिहार्य कारण के बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। समस्या बड़ी है तथा इसे और अधिक व्यापक रूप लेने से रोकना होगा। किसी भी व्यक्ति को उसकी नासमझी से समस्याओं में इजाफा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि व्यापक जनहित में हम सभी को काम करना होगा और थोड़ी-बहुत असुविधाएं भी बर्दाश्त करनी होगी।
मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं से भी की बात
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. तथा स्टाफ नर्स से टेलीफोन पर बातचीत कर कोरोना नियंत्रण के लिए जमीनी स्तर पर हो रहे काम की जानकारी ली। श्री चौहान ने आशा कार्यकर्ता बीनू सोनू से मैदानी स्थितियों के बारे में ब्यौरा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जमीनी अमले द्वारा मौजूदा हालात में किया जा रहा काम तारीफ के काबिल है।
इन्दौर की स्टाफ नर्स ज्योतिका चतुर्वेदी से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिस प्रकार दिन-रात आप अपना काम कर रही हैं, उसके लिए पूरा प्रदेश आपका आभारी है। ज्योतिका ने कहा कि हम मिलजुल कर हर हाल में कोरोना को हरायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्दौर की स्टाफ नर्स दीपशिखा गंगराडे को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना से संघर्ष वास्तव में आप लोगों की अदम्य क्षमता और जिजीविषा का परिचायक है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की दिन-रात की मेहनत प्रशंसनीय है। श्री चौहान ने भोपाल की ए.एन.एम. पूर्णिमा पाण्डे से भी चर्चा की।