मध्य प्रदेश में कोरोना के कोहराम के बीच सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए नया रूट मैप तैयार किया है। इसके तहत प्रदेश के तीन बड़े शहरों इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में 1 मई तक ऑक्सीजन की सप्लाई आईनॉक्स बोकारो, झारखंड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जामनगर से होगी। ये निर्णय शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कोर ग्रुप की बैठक में लिया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल से ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में बात की।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा में तय हुआ है कि रेल मंत्रालय मध्यप्रदेश को भोपाल के लिए ऑक्सीजन ट्रेन देगा। यह ट्रेन बोकारो से रांची होते हुए भोपाल आएगी। इसमें ऑक्सीजन के भरे टैंकर मध्यप्रदेश लाए जाएंगे।
इंदौर-जामनगर एयर रूट के बाद अब ग्वालियर-रांची और भोपाल-रांची ऑक्सीजन एयर रूट से ऑक्सीजन की सप्लाई मध्यप्रदेश को की जाएगी। मध्यप्रदेश से खाली ऑक्सीजन टैंकर वायु सेना के विमान से भोपाल और ग्वालियर से रांची जाएंगे। वहां से रेल और सड़क मार्ग से भरे टैंकर वापस आएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नाइट्रोजन टैंकर को ऑक्सीजन के लिए कन्वर्ट करने और ट्रेन पर टैंकर लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की संभावनाओं पर भी कार्य किया जाए। ऑक्सीजन की आपूर्ति और उसके प्रदेश में वितरण के लिए अधिकारियों के दो उच्च स्तरीय समूह गठित किए गए हैं।
एम्स में ICU बेड बढ़ेंगे
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बैठक में बताया, भोपाल में एम्स में आईसीयू के 100 बेड बढ़ाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न संगठनों के सहयोग से 2 हजार बेड की व्यवस्था की जा रही है। बता दें, एम्स में 550 बेड कोविड मरीजों के लिए हैं, लेकिन शुक्रवार को नए मरीजों के लिए बेड नहीं होने का नोटिस लगा दिया था।
20, 485 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत
- 13, 473 मरीज ऑक्सीजन बेड पर
- 7,012 मरीज ICU बेड पर
- 4,500 जनरल बेड पर
- 64,378 होम आइसोलेट
(24 अप्रैल को 421 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति, केंद्र के नियमों के मुताबिक 489 टन की सप्लाई होना थी।)
कहां से कितनी ऑक्सीजन मिलेगी
आईनॉक्स बोकारो झारखंड से
भोपाल : एक टैंकर आज मिलेगा, 26, 27, 29 और 30 अप्रैल को 1-1 टैंकर
ग्वालियर : 25, 28 अप्रैल और 1 मई को 2-2 छोटे टैंकर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जामनगर से
इंदौर और भोपाल : आज 1-1 टैंकर मिलेगा। 25 अप्रैल से 1 मई तक प्रतिदिन 1-1 टैंकर