कर्ज से परेशान था आरोपी,बीसी भरने के लिए महिला की हत्या कर लूट लिए गहने

Posted By: Himmat Jaithwar
4/23/2021

पुलिस ने 24 घंटो के भीतर मामले का खुलासा किया

रतलाम ।(तेज़ इंडिया) बीती रात रतलाम शहर में हुए अंधे कत्ल के मामले में रतलाम पुलिस बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने वारदात के 24 घंटो के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुुुलिस ने बताया कि आरोपी पर कर्ज था, एवं आरोपी को बीसी के पैसे भरने थे ।  जिस कारण आरोपी द्वारा गहने लूटने हेतु हत्या की योजना बनाई। गुरुवार मध्य रात्री करीब 12 बजे रतलाम की सुंदरवन कॉलोनी में रहने वाली 55 वर्षीय रामूबाई के घर में घुसकर अज्ञात बदमाश ने हत्या कर दी। मृतिका रामूबाई अपने पति की मृत्यु के बाद से घर में अकेली रहती थी। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस और एफएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच कर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है। वारदात के पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी थी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया घटना स्थल व मृतिका के शरीर के अवलोकन से हत्या का उदेश्य लूट करना प्रतीत हो रहा था परंतु महिला के पास कितने गहने, नगद राशि या अन्य संपत्ति कि जानकारी कोई भी उपलब्ध नहीं कर पा रहा था जिस कारण हत्या के कारण का सही कारण पता लगा पाने मे मुश्किल हो रही थी ।

टीम द्वारा सरगर्मी से आरोपी की तलाश करना प्रारम्भ किया, एवं मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति घायल अवस्था मे अस्पताल मे रात मे 1:30 बजे इलाज हेतु आय है, जो संदेहास्पद प्रतीत होने से उक्त व्यक्ति की तलाश प्रारम्भ की गई व तलाश हेतु अस्पताल के आस पास लगे CCTV कैमरा व साइबर सेल कि सहायता से उक्त व्यक्ति अनिल पिता गोपीलाल पांडे उम्र 25 वर्ष निवासी नवचेतन कालोनी रतलाम को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई । अनिल से पूछताछ मे कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया गया एवं पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया । बाद आरोपी से साक्ष्य के आधार पर सक्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया ।

आरोपी अनिल द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि आरोपी पर कर्ज था, एवं आरोपी को बीसी के पैसे भरने थे । इस हेतु आरोपी को पैसे कि आवश्यकता थी । जिस कारण आरोपी द्वारा गहने लूटने हेतु हत्या की योजना बनाई ।ओर आरोपी द्वारा मृतिका के घर की करीब 10 दिनो तक रेकी की गई, मृतिका के गहर आने जाने व शरीर पर पहने हुए गहनों का आंकलन किया,एवं कल गुरुवार को मौका पाकर आरोपी मृतिका के घर मे चाकू लेकर घुस गया व महिला पर चाकू से कई वार किए जिसे महिला कि मृत्यु हो गयी, घटना के बाद आरोपी द्वारा मृतिका के शरीर पर पहने गहने निकल लिए, जिसमे चार चूड़ी, कान के झुमके थे ।घटना घटित करने मे आरोपी को भी चाकू से वार करते समय शरीर व हाथो मे चोट आई है ।

मामले में आरोपी गिरफ्तारी की निशा देही से आरोपी के घर से मृतिका की चारचूड़ी ,कान के झुमके माल जब्त किये । पुलिस ने आरोपी के पास घटना मे उपयोग किया गया चाकू और खून लगे हुए कपड़े भी बरामद किए गए है ।



Log In Your Account