हाथ जोड़कर ताे कहीं भूत का भेष बनाकर पुलिस कोरोना से बचने की सलाह दे रही, आवारा कुत्ते के गले में भी लटकाई तख्ती

Posted By: Himmat Jaithwar
4/6/2020

मंदसाैर। कोरोनावायरस को लेकर जागरुकता बढ़ने पर पुलिस ने भी अपना व्यवहार बदल लिया है। अब पुलिस लोगों को घरों में रहने का दबाव बनाने के लिए बल का प्रयोग नहीं कर रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को भावनात्मक और साइकोलॉजी रूप से समझाइश दे रही है। कभी पुलिस जवान गीत गाकर, गले में तख्ती टांग कर, लोगों को थानों में बैठाकर, भोजन कराकर, हाथ जोड़कर, यहां तक की भूत का भेष बनाकर कोरोना के बचने की सलाह दे रहे हैं।

कोरोनावायरस जैसी महामारी को देश में स्थिर करने के लिए लॉकडाउन लागू है। शुरुआत में सख्ती के बाद पुलिस चौराहों पर खड़े होकर लोगों को भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक तरीकों से वायरस से बचने और सुरक्षा के उपाय बता रही है। रविवार को बीपीएल चौराहे पर यातायात जवानों ने भूत के भेष में लोगों को कोरोनावायरस से बचने के प्रति जागरूक किया। यहां भूत के रूप में जवानों ने कहा- मैं कोरोना हूं, अगर आप अपनी और परिवार की जीवन रक्षा चाहते हैं तो घर से बाहर ना निकलें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं। आवश्यक कार्य हाेने पर मास्क लगाकर घर से निकलें। मुझे मौका मिला तो मैं आपको नहीं छोडूंगा।

‘परदेसियों से ना हाथ मिलाना’ गीत गाया
हेड कांस्टेबल जमनालाल गंधर्व ने गाने के माध्यम से जनता को जागरूक किया। लोग इन्हें जमना काका के नाम से जानते हैं। इन्होंने कोरोना वायरस के बचाव के लिए परदेसियों से ना हाथ मिलाना, इस कोरोना को जड़ से मिटाना जैसे भावनात्मक गाने के माध्यम से जागरूक किया।

कोरोना वायरस से डरिए और घर पर ही रहिए
पुलिस अधिकारी व जवान सख्ती की जगह हाथ जोड़कर लोगों से निवेदन कर रहे हैं। क्योंकि अगर आप घर से नहीं निकलते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा और कोरोना की लड़ाई पर विजय मिल सकेगी। गले में बचाव की व स्वास्थ्य परीक्षण की तख्तियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा हैं। इसी तरह आवारा कुत्तों के गले में भी तख्तियां डाली गई।

होटलाें का अधिग्रहण करने की तैयारी, अधिकारियों ने देखी व्यवस्था
जिले में कोरोना को लेकर स्थिति अभी सामान्य है। भविष्य में क्या हाेगा यह कोई नहीं कह सकता। जिला प्रशासन आगामी स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें होटलों के अधिग्रहण किया जाएगा। तहसीलदार नारायण नांदेड़ा व एसडीएम अंकिता प्रजापति ने देव होटल, ऋतु वन होटल, सीटी क्राउन, बसेर होटल, गेलेक्सी होटल का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तहसीलदार नांदेड ने बताया पांच होटलों के अधिग्रहण के लिए कहा है। इनका निरीक्षण किया। उच्च अधिकारियों के आदेश पर आगामी कार्रवाई करेंगे।



Log In Your Account