सागर। सागर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। कोरोना ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। रोजाना कोरोना से लोगों की मौतें हो रही हैं। नतीजा मुक्तिधाम से रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। बुधवार को नरयावली नाका मुक्तिधाम में 1 दिन में सबसे ज्यादा 32 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इतनी बड़ी संख्या में शवों का अंतिम संस्कार होते जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी। मुक्तिधाम परिसर में चारों तरफ अपनों को खोने से दुखी लोग रुदन करते नजर आए। आलम यह था कि अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे परिजन व परिचितों ने अपनों को करीब 150 मीटर दूर खड़े होकर अंतिम विदाई थी। जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को सागर बीएमसी में 28 लोगों की मौत हुई। इनमें से 2 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई। वहीं 15 मृतकों के रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा 11 मृतकों की रिपोर्ट आना शेष हैं। हालांकि सभी मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन से कराया गया। इसके पहले मंगलवार को सागर बीएमसी में 27 लोगों की मौत हुई। इसमें से 17 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी और 10 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सागर में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नजर दौड़ाएं तो अब तक जिले में कोरोना से 206 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 8945 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से कोरोना के इतिहास में सबसे ज्यादा अप्रैल के 21 दिनों में 2851 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
शेड हुए फुल, परिसर में किया अंतिम संस्कार
नरयावली नाका मुक्तिधाम में रोजाना बड़ी संस्कार में अंतिम संस्कार के लिए शव पहुंच रहे हैं। ऐसे में मुक्तिधाम के शेड में शव जलाने की जगह फुल हो चुकी है। यही कारण है कि मुक्तिधाम के खुले परिसर में अब शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीज के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए 3 क्विंटल लकड़ी और 1 लीटर डीजल का उपयोग किया जा रहा है।
150 मीटर दूर खड़े होकर अपनों को दी अंतिम विदाई
इस समय मुक्तिधाम लोगों की रुदन से गूंज रहा है। कोई अपनी मां को तो कोई पिता समेत अन्य परिजन को अंतिम विदाई देने नरयावली नाका मुक्तिधाम पहुंच रहा है। लेकिन वह मुक्तिधाम के पार्क के पास खड़े होकर करीब 150 मीटर दूर से अपनों के अंतिम दर्शन कर रहे हैं। मुक्तिधाम के कर्मचारियों द्वारा पीपीटी किट पहनकर शवों का कोरोना गाइडलाइन से अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।
मुक्तिधाम में हर व्यक्ति व वाहनों को कर रहे सैनेटाइज
मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोग वाहन लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में नगर निगम द्वारा मुक्तिधाम में सैनेटाइजर का टैंकर खड़ा कराया गया है। साथ ही कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह कर्मचारी अंतिम संस्कार के बाद घर लौटने वाले हर व्यक्ति और वाहनों को सैनेटाइज कर रहे हैं। ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।