मंडीदीप। कोरोना ने मां को छीना तो बेटी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और अगले ही दिन अपने फ्लैट से नीचे कूद कर जान दे दी। यह हृदयविदारक घटना मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के मंडीदीप में हुई। मां की कोरोना संक्रमण से मौत के एक दिन बाद 21 अप्रैल को बेटी चौथी मंजिल स्थित फ्लैट से कूद गई। उसने इलाज के दौरान रात करीब 11 बजे हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इससे पहले उसके परिजन कुछ देर तक उसे बचाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन चंद क्षणों में ही वह नीचे गिर गई। जबकि नीचे खड़े लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया।
परिजन जान बचाने की कोशिश करते रहे, हाथ छूटते ही नीचे गिरी
रायसेन के मंडीदीप थाना क्षेत्र के हिमांशु हाइट्स का मामला है। परिवार मूलत: कोलकाता का है। लड़की की मां की एक दिन पहले कोरोना से मौत हुई थी। उसके बाद से बेटी डिप्रेशन में थी। जैसे ही युवती ने चार मंजिल ऊपर से छलांग लगाई तो परिजन ने तत्काल उसके हाथ पकड़ लिए। मौके पर चीख-पुकार मची तो नीचे भी कई लोग जमा हो गए। परिजन लड़की को बचाने के लिए उसे खींचने की कोशिश करते रहे तो नीचे लोग वीडियो बनाते रहे। इसके बावजूद, किसी ने भी रिंग या चादर आदि के जरिए उसे नीचे बचाने के लिए प्लान नहीं किया। इसी बीच लड़की ऊपर से नीचे गिरी और तड़पने लगी। उसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।