भोपाल में 700 की तलाश, 20 जमातियों के संपर्क में आए 300 क्वारेंटाइन

Posted By: Himmat Jaithwar
4/6/2020

भोपाल। भोपाल में पुलिस और प्रशासन उन 700 स्थानीय नागरिकों की तलाश कर रहा है जो तबलीगी जमात के उन 20 लोगों के संपर्क में आए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीआईजी एवं कलेक्टर ने अपील की है कि 1-1 कॉलोनी के आने जाने के रास्ते बंद किए जा चुके हैं। यदि यह लोग अपने आप प्रशासन के सामने आ जाएंगे तो इन्हें संक्रमण से बचाना आसान होगा। 

तबलीगी जमात के कारण की भोपाल के सब्जी व्यापारी संक्रमित हुए!
अब तक तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए 300 स्थानीय नागरिकों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इन जमातियों के संपर्क में आने से सब्जी मंडी के व्यापारी अब्दुल गफार और उनके बेटे सरफाराज कोरोना पॉजिटिव आया है। 

मप्र में अब तक 223 लोग कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में 223 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 135, भोपाल 46, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 8, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, विदिशा में एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 10, उज्जैन में 3, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। इसमें जबलपुर में 3, भोपाल के 2, ग्वालियर में एक और शिवपुरी के एक मरीज को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

12 नए कैंटोनमेंट क्षेत्र , यहां अब बाहरी व्यक्ति मिला ताे गिरफ्तारी
कोरोना संक्रमित पाए गए 23 पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया कैंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। रविवार को 12 नए कैंटोनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। इस तरह शहर में अब कुल 23 कैंटोनमेंट एरिया घाेषित हाे चुके हैं। नादरा बस स्टैंड , सागर बंगला आसाराम बापू चौराहा के पास करौंद रोड , सी 84 सागर पैरल हाउस, होशंगाबाद रोड , गणपति एनक्लेव ,कनोल रोड , कान्हा टावर अर्चना कॉन्प्लेक्स तुलसी नगर , गेमिनी टॉवर लोहा बाजार, हुजैफा मस्जिद नूर महल ,इब्राहिम मस्जिद बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी , सी 97 /6 टीटी नगर ,11/3 चार इमली के आस पास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया में घोषित किया गया है। इन सबके निवास स्थल को एपीसेंटर घोषित कर उसके आस पास के 1 किमी क्षेत्र को कंटेटमेंट और 2 किमी को बफर जोन घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 



Log In Your Account