नई दिल्ली। राजस्थान में बुधवार (11 मार्च, 2020) को एक और कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि हुई। इसके बाद देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 62 पहुंच गई है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह आंकड़ा पचास के पार है। कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र से नए पॉजिटिव मामलों आने के बाद देश में मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है। इसी बीच कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को ‘हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करें’ नाम से एक अभियान शुरू किया।
यह अभियान लोगों को पारंपरिक भारतीय शैली में एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अभियान के तहत कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए नियमित तौर पर हाथ धोने जैसी साफ-सफाई की आदतें अपनाकर संक्रमण से खुद को बचाने की सलाह दी जाएगी। इसके तहत राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर अपलोड किया है जिसमें लाल साड़ी पहनी ‘भरतनाट्यम’ नर्तकी ‘नमस्ते’ कर रही हैं। इसके साथ संदेश लिखा है, ‘दूसरों का अभिवादन करने के लिए नमस्ते कहें, कोरोना से लड़ें।।’