भोपाल। भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में प्रशासन ने छापा मार कर 700 ऑक्सीजन सिलेंडर कब्जे में लेकर अस्पतालों के उपयोग के लिए भेज दिए। कार्रवाई से पहले सिलेंडरों को मेडिकल उपयोग के लिए दिए जाने के निर्देश दिए। इसके बावजूद 4 उद्योग प्रबंधकों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग की जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई थी।
इन सिलेंडरों को जब्त किया गया।
कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर एसडीएम राजेश गुप्ता के नेतृत्व में अफसरों की टीम ने ओम साईं, भार्गव गैस एजेंसी, चौधरी गैस एजेंसी में छापा मारा। यहां करीब 700 ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर मिले। इन्हें संयुक्त कलेक्टर राजेश गुप्ता द्वारा अलग-अलग अस्पतालों को दिए गए हैं। जिनमें ऑक्सीजन गैस भरने के बाद कोविड मरीजों के लिए उपयोग किया जाएगा।
बता दें, कलेक्टर ने ऑक्सीजन का उपयोग उद्योग में इस्तेमाल करने पर फिलहाल रोक लगा रखी है, ताकि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके। इसे लेकर कलेक्टर ने विगत दिवस आदेश जारी किया था। बावजूद इसके सूचना मिल रही थी कि कुछ उद्याेगों में ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग हो रहा है।