ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने गुटखा फैक्ट्री को पकड़ा है। जहां भारी मात्रा में गुटखा, अन्य सामग्री व मशीनें पुलिस को मिली हैं। जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। इन मशीनों को जब्त कर खाद्य विभाग को कार्रवाई के लिए मौके पर बुलाया गया। अभी तक मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक के बारे में पता नहीं चल सका है। कोरोना कर्फ्यू में गुटखे की कालाबाजारी के लिए यहां अवैध रूप से राजश्री सहित अन्य ब्रांड का माल तैयार कर स्टोर किया जा रहा था, क्योंकि जब बाजार बंद होते हैं तो 10 का गुटखा पाऊच 30 और 40 रुपए में बिकता है। मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक के पकड़े जाने के बाद कई खुलासे हो सकते हैं।
फैक्ट्री के गोदाम में भरे गुटखा जब्त करते पुलिस जवान
ग्वालियर क्राइम ब्रांच को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक मकान में अवैध रूप से गुटखा बनाने का काम किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच ने हजीरा थाना पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान चार शहर का नाका इंदिरा नगर के एक मकान पर दबिश दी। मकान का दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर घुसी तो पुलिस की आंखें खुलीं रह गई। यहां भारी मात्रा में राजश्री ब्रांड का गुटका भरा हुआ था। जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है। साथ ही इस कमरे में दो से तीन मशीनें लगी हुई मिली है। जब पुलिस ने मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि जिसका यह मकान है उसने किसी को किराए पर दिया हुआ है, लेकिन मकान मालिक कौन है और किसे यह मकान फैक्ट्री चलाने के लिए किराए पर दिया था इसका पता नहीं चल सका है।
आसपास भी कोई नहीं जानता कि मकान किसका है। वहीं पुलिस ने फैक्ट्री में रखे माल को जब्त कर हजीरा थाना भिजवा दिया है। पुलिस का मानना है कि कोरोना काल में लॉकडाउन जैसी स्थिति में गुटखा को भारी मात्रा में जमा कर कालाबाजारी की जा रही होगी। साथ ही संभावना है कि गुटखा के साथ मशीन भी मिली है तो हो सकता है कि राजश्री ब्रांड का गुटखा का कॉपी ब्रांड बनाया जा रहा था फिलहाल पुलिस ने खाद्य विभाग के द्वारा इसकी सैंपलिंग कराकर जांच के लिए भेजा है। वहीं पुलिस मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक के बारे में पता लगाने में जुट गई है।
कोरोना कर्फ्यू में ब्लैक होता यह माल
हजीरा थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि पकड़ा गया गुटखा के संबंध में आशंका है कि यह लॉकडाउन में खपाने के लिए अवैध ढंग से बनाकर स्टोर किया जा रहा था। क्योंकि लॉकडाउन में गुटखा के शौकीन 10 के पाउच को 30-30 रुपए तक में खरीदते हैं। इसलिए जल्द ही मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक की तलाश की जा रही है। उनके हाथ आने के बाद पूरी कहानी सामने आएगी।