रतलाम के महलवाड़ा क्षेत्र में मूंछों वाले श्रीराम का मंदिर; अनोखे रूप को देख चकित रह जाते हैं श्रद्धालु

Posted By: Himmat Jaithwar
4/21/2021

रतलाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के हजारों मंदिर देश और विदेश में हैं जहां भगवान राम एक से एक सुंदर रूप में विराजित है। कहीं भगवान राम लला तो कहीं राजा राम के रूप में विराजित हैं। लेकिन मालवा के रतलाम में भगवान राम का अलग ही रूप देखने को मिलता है। जहां प्रभु श्री राम क्षत्रिय रूप में विराजमान हैं। भगवान राम का मूंछों वाला रूप देखकर श्रद्धालु आश्चर्यचकित हो जाते हैं। भगवान राम का यह अनोखा मंदिर रतलाम के महलवाड़ा के पास भंडारी गली में स्थित है । इसकी प्रसिद्धि मूंछों वाले श्री राम मंदिर के रूप में है। रामनवमी के मौके पर जारी लॉकडाउन की वजह से आप भी घर बैठे भगवान श्री राम के इस अनोखे रूप का दर्शन लाभ ले सकते हैं।

आमतौर पर भगवान राम के मंदिरों में भगवान की मूर्ति बिना मूंछों के ही देखी जाती है। लेकिन रतलाम के महलवाडा के पास भंडारी गली में स्थित मूंछो वाले प्रभु राम का मंदिर मूंछों वाले श्री राम के रूप के लिए प्रसिद्ध है। भगवान राम के मूंछों वाले स्वरूप का दर्शन करने श्रद्धालु यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन प्रभु राम की यह प्रतिमा दिखने में नयनाभिराम और आकर्षित करने वाली है|

दरअसल भगवान राम के इस रूप के पीछे की कहानी यह है कि रतलाम शहर के संस्थापक महाराज रतन सिंह ने करीब 250 साल पहले इस मंदिर का निर्माण करवाया था। रतलाम के क्षत्रिय महाराज ने भगवान राम को भी इस मंदिर में क्षत्रिय रूप में विराजित करने का निर्णय लिया। इसके बाद प्रभु श्री राम की मूंछों वाली मूर्ति मंगवाई गई थी। तब से ही इस मंदिर की प्रसिद्धि मूंछों वाले श्री राम मंदिर के रूप में होने लगी। इस मंदिर के पुजारी के अनुसार मूंछों वाले भगवान राम का यह अनोखा मंदिर संभवतः देश में एकमात्र मंदिर है। जहां भगवान क्षत्रिय रूप में विराजमान है।

बहरहाल रामनवमी के अवसर पर प्रभुराम के इस नयनाभिराम आकर्षक रूप को आप फोटो और वीडियो के माध्यम से घर बैठे ही देख सकते हैं ।



Log In Your Account