प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित
रतलाम| पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने 18-45 वर्ष समूह के युवाओं का कोरोना वैक्सीनेशन 1 मई से आरम्भ कराने के निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है| उनके अनुसार यह फैसला देश के लिए बहुत लाभकारी होगा|
पूर्व महापौर श्री डागा ने बताया की उन्होंने 17 अप्रैल को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से युवाओ का टीकाकरण कराने का आग्रह किया था| प्रधानमंत्री जी ने 19 अप्रैल को इस आशय की घोषणा कर दी| वर्तमान समय में सबसे पहले यही कदम उठाने की जरुरत थी,क्योंकि व्यापार,उद्योग-धंधे से लेकर सेवा कार्यो में मैदानी स्तर से अस्पतालों तक युवा वर्ग अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहा है|
श्री डागा ने बताया कि सबसे पहले 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो और फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण हुआ है | 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया है| आगामी 1 मई को 18 से 45 वर्ष के युवाओ का टीकाकरण आरम्भ होगा| इससे कोरोना पर अंकुश लगाने में बहुत मदद मिलेगी|