उज्जैन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ शुरू किया गया है। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए 9 दिनों तक ये यज्ञ चल रहा है। नाथ सम्रदाय से ताल्लुक रखने वाले संत आदित्य नाथ योगी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके अनुयायी और नाथ सम्प्रदाय के कई संत अब मुख्य मंत्री की स्वास्थ्य कामना के लिए उज्जैन के बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ कर रहे हैं।भैरवगढ़ मार्ग पर मां बंगला मुखी मंदिर के पीर योगी रामनाथ ने बताया की तिल्ली, खड़ी लाल मिर्च,घी, नमक,निम्बू,सरसो तेल आदि अनाज से यज्ञ किया जा रहा है , ये यज्ञ सीएम आदित्य नाथ योगी की मंगल कामना के लिए किया जा रहा है।
सीएम योगी के संक्रमित होने पर किया जा रहा है यज्ञ
बता दें कि सीएम योगी कोरोना पॉजिटिव आये हैं,जिसके बाद देश भर में उनकी स्वास्थ्य कामना के लिए प्राथना का दौर जारी है। सीएम योगी नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष भी भैरवगढ़ क्षेत्र में पीर योगी रामनाथ सहित दक्षिण से आये संत और उनके कुछ अनुयाई नाथ सम्प्रदाय के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्य नाथ योगी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी स्वास्थ्य कामना के लिए यज्ञ कर रहे है। ख़ास बात ये की इस यज्ञ में कई क्विंटल खड़ी लाल मिर्च का भी उपयोग किया जा रहा है।
पीर रामनाथ ने बताया कि 9 दिनों तक शाम को चलने वाले इस मिर्ची यज्ञ का उदेश्य सीएम योगी की स्वास्थ्य कामना के आलावा जन कलयाण भी है। इस यज्ञ का को रोग निवारण के लिए भी किया जाता है। बता दें कि कोरोना से स्वास्थ्य कामना और जान कल्याण के उदेश्य से किये जा रहे इस यज्ञ में बैठे सभी लोगों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया और बिना मास्क के शोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन नहीं करते हुए नजर आये। यहां कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती नजर आईं।