भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को चोरी हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में क्राइम ब्रांच को कुछ चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है. दरअसल, क्राइम ब्रांच की पूछताछ में एक कर्मचारी ने बताया है कि वह 6 इंजेक्शन दिल्ली अपने किसी रिश्तेदार के लिए लेकर गया था जो एक अस्पताल में भर्ती है.
इस बारे में आजतक से बात करते हुए क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि 'भोपाल पुलिस की सभी टीमें इसपर काम कर रही हैं. इस दौरान हमने सेंट्रल स्टोर का पूरा मुआयना किया, उनका स्टॉक चेक किया. 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यहां रेमडेसिविर इंजेक्शन की 4 खेप आई है, तीन सड़क मार्ग के जरिए पहुंची है और एक खेप हवाई मार्ग के जरिए लाई गई थी.
इन्वेस्टिगेशन के दौरान हमें मालूम हुआ कि स्टोर रूम का एक कर्मचारी गायब है, जब हमने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह दिल्ली चला गया है. दिल्ली से जब कर्मचारी वापस आया तो हमने पूछताछ के लिए बुलाया उसने हमें बताया कि कोरोना के लिए बनाए गए डी ब्लॉक के नर्सिंग स्टाफ से उसने 6 इंजेक्शन लिए थे.
उसका साला दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है, उसी के लिए यह इंजेक्शन लिया था. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि जो इंजेक्शन वह दिल्ली लेकर गया यह वही सीरीज के नंबर हैं जिस सीरीज के इंजेक्शन चोरी हुए हैं इसीलिए इस मामले में अभी और पूछताछ की जाएगी.
आपको बता दें कि शनिवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल के स्टोर रूम से रेमडिसिविर इंजेक्शन चोरी होने के बाद हड़कंप मच गया था. पुलिस के मुताबिक रेमडिसिविर इंजेक्शन के कुल 18 बॉक्स चोरी हुए हैं जिनमे करीब 850 रेमडिसिविर इंजेक्शन थे.