खंडवा। अधिकारी अपना रवैया ठीक करें, जनता और प्रेस से अच्छा व्यवहार करें। क्योंकि हमारा, प्रेस, सबका दायित्व समाज की सेवा करना है। सबके सहयोग से ही हम इस महामारी से लड़ सकते हैं। एक भी चीज गड़बड़ाएगी तो व्यवस्था बिगड़ेंगी। मीडिया पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। इससे पहले कभी न कोई लगा पाया, न लगेगा। इस महामारी से लड़ने में सहयोग करें।
सोमवार दोपहर यह बात जिले के प्रभारी और वनमंत्री विजय शाह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। हालांकि कोविड केयर सेंटर की दूसरी बार समीक्षा के बावजूद अस्पताल में हो रही मौतों को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि मौत के आंकड़े एकत्र करने नहीं, हम इलाज के लिए यहां आए हैं।
बेहतर से बेहतर इलाज कराना हमारा धर्म, फर्ज हैं। सारी व्यवस्थाएं हम कर रहे हैं। यह कठिन समय है, मैं और हमारी सरकार भगवान नहीं है। मीडिया भी अपने दायित्व का निर्वहन करें। प्रजातंत्र में जनता और सरकार का विश्वास कायम रहें। अव्यवस्थाओं पर ध्यान खींचो, लेकिन सामंजस्य बना कर रखें। सही जानकारी जाएंगी तो जनता में घबराहट नहीं होगी।
मंत्री ने स्वीकारा कि अव्यवस्थाएं थी
चर्चा के दौरान मंत्री शाह ने स्वीकार किया कि अस्पताल में अव्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी मिलने के बाद हर दो-तीन दिन में स्पॉट निरीक्षण कर रहे हैं। दिन ब दिन नई परिस्थितियां आ रही हैं। जो कमियां हैं, उनको दूर कर रहे हैं। कर्मचारी का मनोबल बढ़ाना और जनता में विश्वास पैदा करना हमारा फर्ज, धर्म और नैतिकता है। इसमें कहीं भी कोताही नहीं बरतें।
जानिए यह भी कहा मंत्री शाह ने
- ऑक्सीजन के लिए जनरेटर की जनता और व्यापारियों से अपील की। हम भी विधायक मद से दे रहे हैं। शासन से भी बात की है।
- जवाबदारी में कहीं कोताही नहीं बरत रहे हैं। सुरक्षा के लिए सफाई कर्मचारी के लिए उस संस्था से बोला है कि वहां जो कर्मचारी हैं, उनका फोन नंबर और उनकी लोकेशन, हमें दें। 300 कर्मचारी सफाई में लगे हैं तो उनकी लोकेशन खंडवा में मिलना चाहिए।
- कोई भी चीज एकदम से खत्म नहीं होती, लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं।
मंत्री बोले - 5वीं मंजिल पर नहीं था ऑक्सीजन का प्रेशर
मंत्री ने कहा जब मैं दोनों जिलों के कोविड वार्डों में पीपीई किट पहनकर गया। तो पता चला 5वीं मंजिल पर कोविड पेशेंट हैं और संघर्ष कर रहे हैं, ऑक्सीजन की कमी थी। वहां जितने भी गंभीर मरीज थे उनको 2 नंबर वार्ड में शिफ्ट कर दिया। उससे थोड़े अच्छे 3 नंबर, उससे अच्छे 4 और जो मरीज बिना ऑक्सीजन के रह रहे हैं, उनको पांच नंबर में शिफ्ट किया है।
इधर दो मरीजों की मौत
24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई। इस तरह अब तक जिले में कुल 73 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार 24 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। वहीं 450 की निगेटिव। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल 126 एक्टिव केस हैं। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 23 मरीजों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। वहीं सोमवार को कुल 504 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए।