इंदौर। संक्रमण काल के बीच पड़ोसियों के विवाद के मामले भी सामने आ रहे हैं। विजय नगर और पलासिया क्षेत्र में ऐसे ही मामले सामने आए हैं। एक महिला ने जहां थूकने पर क्षेत्र में रहने वाले युवक द्वारा उन पर सब्बल से हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरे मामले में इलाके में घूमते समय पड़ोसी द्वारा नाबालिग पर कुत्ता दौड़ने की शिकायत की गई है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पहला मामला : विजय नगर पुलिस ने स्वाति निवासी अंजनी नगर की शिकायत पर पड़ोसी दिलीप के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने लड़के को आवाज दे रही थी। अचानक थूक आने के कारण उसने रास्ते में थूक दिया। वहां से गुजर रहे पड़ोसी दिलीप को यह बात नागवार गुजरी। उसने महिला को कहा कि तू मुझे देखकर थूक रही है। महिला ने समझाया तो वह नहीं माना और अपशब्द कहने लगा। विवाद बढ़ा तो उसने महिला पर मुक्के बरसा दिए। इतना ही नहीं वह इतने गुस्से में था कि उसने घर से सब्बल लाकर महिला पर हमला कर दिया। सब्बल उनकी जांघ पर लगा।
दूसरा मामला : पलासिया पुलिस ने बड़ी ग्वालटोली में रहने वाले नाबालिग प्रिंस की शिकायत पर कुत्ता मालिक सुभाष की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह इलाके में घूम रहा था, तभी सुभाष अंकल की पत्नी ने अपने पालतू कुत्ते को छू कर दिया। कुत्ता दौड़कर आया और पैर की पिंडली के पास काट लिया।