जबलपुर में 4 घंटे कोरोना मरीज को नहीं किया भर्ती, एंबुलेंस में मौत; 24 घंटे में सबसे ज्यादा भोपाल में आए संक्रमित

Posted By: Himmat Jaithwar
4/19/2021

जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी ने प्रदेश में हालात भयावह कर दिए हैं। राजधानी भोपाल में रविवार को सबसे ज्यादा 1 हजार 703 केस सामने आए और 5 की जान गई। जबलपुर में एक मरीज अस्पताल के सामने 4 घंटे तक बेड का इंतजार करता रहा, उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।

पूरे प्रदेश की बात करें तो 24 घंटे में 4 बड़े शहरों में 5 हजार 435 नए केस आए। भोपाल के अलावा इंदौर में 1 हजार 698, जबलपुर में 877 और ग्वालियर में 1 हजार 157 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 9 मौतें ग्वालियर में हुई हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट भी 43% को पार कर गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कोविड प्रोटकॉल का पालन करने की अपील की और कहा कि लोग 30 अप्रैल तक घर में रहें। उन्होंने कहा कि मास्क कफन से छोटा होता है। इसे पहनिए।

इंदौर: एक्टिव केस 11 हजार पार, बेड कम
इंदौर में रविवार को 7 की मौत हो गई। एक्टिव केस 11 हजार 804 पर पहुंच गए हैं। अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, भिलाई और जामनगर से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाने से थोड़ी राहत है। छोटे अस्पतालों में अभी भी ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार है।

भोपाल: रेमडेसिविर की कालाबाजारी तेज
भोपाल में रविवार को 5 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई है। राहत की बात है कि 1457 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी तेज हो गई है। पुलिस और प्रशासन ने रविवार को दो-तीन जगहों पर छापा मारकर रेमडेसिविर के इंजेक्शन जब्त किए हैं।

जबलपुर: विक्टोरिया में 15 ने दम तोड़ा
विक्टोरिया अस्पताल में पिछले 18 घंटों में 15 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इनमें रविवार को 8 लोगों की जान गई। चौहानी, तिलवारा शमशान घाट व ग्रेव यार्ड में 72 लाशों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ। इनमें 22 साल का युवक शामिल है। युुवक के परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन सप्लाई से प्रेशर कम मिल रहा था।

मंडला से आकाशवाणी के पूर्व संवाददाता सलिल राय को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। उनके परिजन जब मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो 4 घंटे तक उन्हें वार्ड में शिफ्ट करने के लिए परेशान होते रहेे। कई अधिकारियों को फोन भी किया, लेकिन वो वार्ड में शिफ्ट नहीं हो पाए। उन्होंने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी की है। इसके चलते लोग ऑटो और स्कूटी पर खुद ही सिलेंडर ढोकर अस्पताल ले जा रहे हैं।

जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में ऑटो से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया कोरोना संक्रमित का परिजन।
जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में ऑटो से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया कोरोना संक्रमित का परिजन।

ग्वालियर- 3 दिन से लगातार 1 हजार के ऊपर नए मरीज
ग्वालियर में बीते तीन दिन में हर दिन एक हजार से ज्यादा नए संक्रमित निकले हैं। रविवार को 2 हजार 649 सैंपल की रिपोर्ट में 1 हजार 157 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। एक दिन में अभी तक के सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। 17 संक्रमित की मौत भी हुई है। इनमें से 9 ग्वालियर के हैं। बाकी अन्य जिलों के हैं।



Log In Your Account