कोरोना कर्फ्यू में भीड़ जुटाकर नमाज पढ़ी जा रही थी, पुलिस पहुंची तो मची भगदड़; एक को पकड़ा

Posted By: Himmat Jaithwar
4/18/2021

दतिया। दतिया जिले में सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की हिदायत प्रशासन द्वारा दी जा चुकी है। इस दौरान किसी कोई भी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद मस्जिद में भीड़ एकत्र कर नमाज पढ़ी जा रही थी। कोतवाली थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नमाज अदा करने वालों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने एक को दबोच कर कानूनी कार्रवाई की।

इन दिनों पूरा प्रदेश कोराेना संक्रमण की चपेट में है। दतिया जिले में भी हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज निकल रहे हैं। इस वजह से सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों को घर में रहकर ही आयोजित किए जाने का आदेश है। प्रशासनिक आदेश को ताक पर रखकर हरदौल मोहल्ला में बांसों का पुरा में स्थित मस्जिद में लोगों की भीड़ एकत्रित कर नमाज पढ़ी जा रही थी। इस पर पुलिस ने कोराेना कर्फ्यू को तोड़कर नमाज अता करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उस पर धारा 188 धारा 144 का उल्लंघन करने की कार्रवाई की गई

इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया ने कहना है कि पकड़े गए आरोपी पर आपदा प्रबंधन की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।



Log In Your Account