रतलाम। समाजसेवी सुशील अजमेरा के सार्थक प्रयास से, ऑक्सीजन रतलाम को मिलेगी। विधायक चेतन्य काश्यप कोरोना संक्रमण से शिकार मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाद कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। शनिवार को उन्होंने समाजसेवी सुशील अजमेरा के माध्यम से गाजियाबाद में संपर्क कर निजी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन का प्रबंध किया। इससे शहर को 20 टन (2200 सिलेंडर) ऑक्सीजन मिलेगी और निजी अस्पतालों में मरीजों के लिए 8-10 दिन की ऑक्सीजन का प्रबंधन हो जाएगा। श्री काश्यप ने बताया कि गाजियाबाद से ऑक्सीजन 1-2 दिन में रतलाम आ जाएगा। इससे शहर के सभी कोविड का ईलाज कर रहे निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन की पूर्ति की जाएगी। शहर के महावीर ऑक्सीजन प्लांट में आज भी 13 टन (1500 सिलेंडर)ऑक्सीजन का टेंकर पहुंचा है।निजी के साथ शासकीय किसी भी स्तर पर न ऑक्सीजन की कमी ना हो,इसके प्रयास लगातार जारी है।शहर को मिले 13 टन और जल्द आने वाले 20 टन ऑक्सीजन में से शासकीय मेडिकल कालेज के लिए 1000 सिलेंडर अतिरिक्त भरकर रखे जायेंगे और निजी अस्पतालों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी, ताकि कहीं भी ऑक्सीजन की कमी ना हो|
काश्यप ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए शुक्रवार रात ही निम्बाहेड़ा से 450 सिलेण्डर की व्यवस्था की गई थी। इसमें से 150 सिलेण्डर रतलाम पहुंच चुके है।