रतलाम। रतलाम मे लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 9 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इसे एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। बता दे कि रतलाम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने 9 अप्रैल से 19 अप्रैल का लॉकडाउन लगाया था जिसे बढ़ाकर 26 अप्रैल कर दिया गया है। 26 अब अप्रैल तक रतलाम में लॉकडाउन रहेगा।
छोटे व्यापारी के लिए परेशानी बड़ी
बता दें कि रतलाम में लगाए गए लॉकडाउन से छोटे एवं फुटकर व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने पिछले दिनों भी इस संबंध में एसडीएम से मिलकर अपनी समस्या बताई थी और लोग डाउन खत्म करने की मांग की गई थी। लेकिन जिला प्रशासन ने इसे एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। जिससे सीजन के व्यापार करने वाले व्यपारियो की कमर टूट जाएगी।