ठग ने पुजारी से कहा मन्नत के लिए हाथ में 11000 रखो और चावल ले आओ; पुजारी के अंदर जाते झांसे से पत्नी का सोने का हार ले भागा

Posted By: Himmat Jaithwar
4/17/2021

मन्नत के रुपए चढ़ाने के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति मानपुर में एक पुजारी को छलकर फरार हो गया। ठग ने मंदिर में मन्नत के 11 हजार रुपए चढ़ाने का बोलकर पुजारी को चावल लाने भेजा और पत्नी के गले से हार उतारवा लिया। उसने हार के साथ मन्नत के रुपए भगवान को चढ़ाने का कहकर हार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

62 साल के फरियादी प्रकाशदास ने बताया कि वे मानपुर के सिलोटिया गांव के श्रीराम मंदिर के पुजारी हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नी कमला के साथ मंदिर में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आया, उसने बाइक मंदिर के बाहर खड़ी की और भीतर दाखिल हुआ। उसने कहा कि पंडित जी मैंने मन्नत की थी, वह पूरी हो गई है। मैं मन्नत के पैसे चढ़ाने आया हूं। उसने अपनी पेंट की जेब से 500-500 के नोट निकाले और मेरे हाथ में रख दिए। वे पूरे 11000 रुपए थे। इतना ही नहीं उसने मेरी पत्नी के हाथ में भी 7000 रुपए रखे। इसके बाद मुझे कहा कि पंडित जी चावल लेकर आओ।

मैंने उसके द्वारा दिए गए 11 हजार रुपए उसे वापस लौटा दिए और चावल लेने भीतर चला गया। वे चावल लेकर वापस आए तब तक वह व्यक्ति अपनी बाइक लेकर जा चुका था। पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि उस व्यक्ति ने मुझसे मेरे गले का हार लेकर मन्नत के रुपए और हार भगवान के पास चढ़ा दिए हैं। जाकर देख लो। मैं भगवान के पास पहुंचा और देखा तो वहां ना तो मन्नत के रुपए थे और ना ही पत्नी का हार। उक्त व्यक्ति मेरे साथ धोखाधड़ी कर जा चुका था। वह अपने रुपए के साथ मेरे पत्नी का करीब 48500 का पुराना हार लेकर चल गया।



Log In Your Account