शनिवार सुबह पांच बजे के आसपास NH-12 पर सीहोर के पास 40 टन ऑक्सीजन से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे में ड्रायवर सुरक्षित है। घटना की जानकारी मिलते ही अफसर पहुंच गए। ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
ऑक्सीजन से भरा कैप्सूल कैरियर (ट्रक) शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। यह हादसा श्यामपुर के पास घाट प्लासी पर हुआ। हाई पॉवर हाइड्रा क्रेन से इसे सीधा करने की कोशिश की गई। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी शैलेंद्र चौहान और एडिशनल एसपी समीर यादव मौके पर पहुंचे। दुर्घटना ग्रस्त इस ऑक्सीजन कैप्सूल में 40 टन ऑक्सीजन है, जिसमें कुल वजन लगभग 50 टन है। इसके भारी वजन की वजह से उठ नहीं पा रहा है। सीहोर एवं भोपाल से सात क्रेन मंगवाई गई। जिससे इसे सीधा तो कर दिया गया लेकिन अभी तक इसे रोड पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। यह ट्रक हाईवे के दोनों रोड के बीच में पलटा है।
ट्रक दिल्ली से गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एस्टेट के लिए रवाना हुआ था। भोपाल में आवश्यक प्रक्रिया के बाद इसका डिस्ट्रीब्यूशन किए जाने का शेड्यूल है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित करने एवं इसके ड्रायवर की प्राथमिक मेडिकल कराने में थाना प्रभारी दोराहा केजी शुक्ला और थाना प्रभारी कार्यवाहक प्रभात गौड़ सक्रिय है।
सीहोर के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रक