सेंट्रल हज कमेटी ने कहा, हज पर जाना है तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाइए, सऊदी अरब सरकार से अभी जारी नहीं हुई गाइडलाइन

Posted By: Himmat Jaithwar
4/17/2021

भोपाल। हजयात्रा 2021 पर जाने या न जा पाने का फैसला अभी सऊदी सरकार के निर्णय पर अटका हुआ है। इस बीच सेंट्रल हज कमेटी ने सभी हज आवेदकों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने का कह दिया है। हज कमेटी ऑफ इंडिया के आदेश पर मप्र हज कमेटी ने भी प्रदेश के हाजियों के लिए इसकी अनिवार्यता जारी करते हुए सभी आवेदकों को पत्र जारी कर दिया है।

मप्र हज कमेटी ने शुक्रवार को इस बाबद पत्र जारी कर प्रदेश के सभी हज आवेदकों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। कमेटी सचिव यासिर अराफात ने बताया कि प्रदेश से करीब ढाई हजार से ज्यादा आवेदकों ने हज आवेदन किया है। जिनकी चयन प्रक्रिया प्रदेश को मिलने वाले कोटे के मुताबिक की जाना है। हालांकि सऊदी अरब सरकार से अब तक हज यात्रा पर आने की अनुमति या कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है।

उन्होंने कहा कि कोरोना कारणों के चलते पिछले साल भी हज यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस साल रमजान माह और पूरे साल उमराह (सऊदी अरब में होने वाली धार्मिक यात्रा) भी नहीं हो सकी है। यासिर अराफात ने कहा कि सेंट्रल हज कमेटी द्वारा मिले निर्देशों के मुताबिक आवेदकों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा कराने के लिए कहा गया है। ताकि सफर के हालात बनने पर यात्रियों को उड़ान भरने में किसी तरह की परेशानी नहीं उठाना पड़े।

आवेदन एक चौथाई से भी कम

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वाले आवेदकों की तादाद 12 से 15 हजार तक रही है। लेकिन इस बढ़े हुए खर्च, लागू किए गए गए कई नियम और कोरोना के हालत से बनी असमंजस की स्थिति से आवेदकों की संख्या एक चौथाई से भी कम हो गई है।



Log In Your Account