बैठक के बाद मंत्री सिलावट ने दिए संकेत; अब जनता कर्फ्यू के नाम से एक से दो सप्ताह तक बढ़ा सकते हैं लॉकडाउन, रियायतें भी बढ़ेंगी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/17/2021

इंदौर में अब जनता कर्फ्यू के नाम से लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। यह संकेत मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार रात दे दिए। उन्होंने कहा कि इंदौर में संक्रमण स्थिर हुआ है, लेकिन चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू पर सहमति बनी है। इसमें जनता को परेशानी न हो, यह फैसला शनिवार को किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इंदौर में एक से दाे सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसमें रियायतें अधिक रह सकती हैं। शुक्रवार को जिला प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों की बैठक में तय किया गया कि शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।

जरूरी चीजों के लिए कुछ समय की छूट दी जाएगी, लेकिन ज्यादातर सब कुछ बंद रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी फैसले लेने का अधिकार क्राइसिस मैनेजमेंट को दे दिया है। सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के सख्ती और बढ़ाई जा सकती है।

रेसीडेंसी कोठी पर शुक्रवार को बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी अधिकारियों बैठक ली। बैठक के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से हो रही है जल्द हमें जनता कर्फ्यू का निर्णय लेना होगा।

कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की जरूरत है, शनिवार क्राइसिस मैनेजमेंट इस बात के संकेत दिए हैं, यहां 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ सकता है। उम्मीद जताई गई कि 25 अप्रैल के बाद हालात थोड़ा सुधरने लगेंगे। फिलहाल 19 अप्रैल सुबह तक के लिए लॉकडाउन लागू है जिसे एक से दो सप्ताह तक बढ़ाने के संकेत मिले हैं।



Log In Your Account