BECIL ने सुपरवाइजर समेत विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, 463 पदों के लिए 22 अप्रैल तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया

Posted By: Himmat Jaithwar
4/15/2021

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने इन्वेस्टिगेटर, सुपरवाइजर, सिस्टम एनालिस्ट समेत अन्य 463 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 11 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट 22 अप्रैल से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

इन पदों के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। पदानुसार एजुकेशनल क्वालिफिकेशनल की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा

विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 45 से 60 साल तय की गई है। पदों के मुताबिक आयु सीमा की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

जरूरी तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 अप्रैल
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 22 अप्रैल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तय किए गए सिलेक्शन मेथड के आधार पर किया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस

  • जनरल,ओबीसी,महिला,एक्स सर्विसमैन- 955 रुपए
  • एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस ,पीएच- 670 रुपए

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट तय तारीख से पहले ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



Log In Your Account