देवास नाका के फैक्टरी संचालक ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से मना किया, तहसीलदार से की अभद्रता, टीम ने फैक्टरी कर दी सील

Posted By: Himmat Jaithwar
4/15/2021

इंदौर। कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है। इसके लिए निगम विभिन्न उद्योगों से अब तक 600 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर जुटा चुका है। देवास नाका के एक फैक्टरी संचालक ने निगम की टीम को ऑक्सीजन सिलेंडर देने से मना कर दिया और तहसीलदार से अभद्रता की। इस पर निगम की टीम ने फैक्टरी सील करने की कार्रवाई कर दी।

जोन 8 के जोनल अधिकारी अश्विन जनवदे ने बताया देवास नाका क्षेत्र के एसके कंपाउंड में मेटल वेल्ड फर्म से ऑक्सीजन सिलेंडर देने को लेकर बात की गई थी। इस पर फैक्टरी मालिक अनिल पंवार ने 5 सिलेंडर देने का आश्वासन दिया था। तहसीलदार सुदीप मीणा के साथ निगम की टीम सिलेंडर लेने के लिए मेटल वेल्ड फर्म पर पहुंची तो वहां के कर्मचारियों ने सिलेंडर फर्म में होने से ही मना कर दिया। इस दौरान अनिल पंवार वहां पहुंचे और तहसीलदार से अभद्रता शुरू कर दी। निगम की टीम ने तत्काल फैक्टरी सील कर दी।

छोटे व्यापारी मर्जी से दे रहे सिलेंडर, उद्योगपति दिखा रहे रसूख
जोनल अधिकारियों ने बताया शहर में आ रही ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर छोटे व्यापारी खुलकर सहयोग कर रहे हैं। जिनके पास एक या दो सिलेंडर हैं वे तत्काल उपलब्ध करवा रहे हैं, जबकि बड़े उद्योगपति रसूख दिखाने की कोशिश करते हैं। कई बड़े व्यापारियों ने सिर्फ दिखावे के लिए ही गिनती के सिलेंडर दिए हैं।



Log In Your Account