विधायकों ने कोरोना मरीजों के बेड पर जाकर उनसे रुबरु होकर हाल जानें

Posted By: Himmat Jaithwar
4/14/2021

रतलाम। आज रतलाम जिले के मेडिकल कॉलेज का जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक हर्ष गहलोत विधायक आलोट मनोज चावला एवं द्वारा पीपी किट पहनकर आईसीयू वार्ड का दौरा किया एवं कोरोना पॉजिटिव मरीजों से उनके समक्ष जाकर चर्चा की।
पूर्व विधायक पारस सकलेचा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मप्र. कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रभु राठौड़ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सैलाना जगदीश पाटीदार सोलंकी मप्र.कांग्रेस कमेटी सचिव निजाम काजी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान नगर पंचायत उपाध्यक्ष सैलाना चेतन शुक्ला ने रतलाम मेडिकल कॉलेज डीन से चर्चा कर कोरोना महामारी के अंतर्गत मरीजों को हो रही परेशानीयों को बताया गया। इस मौके पर मरीजों द्वारा एवं उनके परिजन द्वारा कई समस्या बताई गई जैसे कि कोरोना की जांच होने के बाद उसकी रिपोर्ट में 4 से 5 दिन का टाइम लग रहा है। मरीज को समय पर खाने-पीने की एवं समय पर गोलियां दवाया नहीं मिल रही है।उनके परिजनों को उनसे मिलवाया नहीं जाता है। सही जानकारी नहीं दी जाती है।कई दिनों तक बेडशीट बदली नहीं जाती है,जबकि नियम के अनुसार रोज बेडशीट चेंज होना चाहिए।बेड की बहुत कमी है नर्सिंग स्टाफ ना के बराबर है।जिस हिसाब से पेशेंट आए दिन बढ़ रहे हैं। उस हिसाब से कोई तैयारी नहीं है मेडिकल प्रशासन कलेक्टर को जिम्मेदार ठहराता  है।  कुल मिलाकर व्यवस्था बिगड़ी हुई है जिससे आए दिन गंभीर परिणाम आ रहे हैं अगर समय रहते माकूल इंतजाम नहीं किए तो  गंभीर परिणाम आने की स्थिति निर्मित हो सकती हैं।इस संदर्भ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत द्वारा फोन पर कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा जी से चर्चा की औरजल्द से जल्द सीटी स्कैन मशीन लगाने का आग्रह किया गया  अगर फिर भी व्यवस्था सही नहीं होगी तो विधायकगण प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन से बात कर मुख्यमंत्री से बात कर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से चर्चा कर रतलाम जिला की एवं आसपास के आने वाले मरीजों को राहत दिलाने का पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा कांग्रेस पार्टी भी संकट की घड़ी में स्वास्थ्य विभाग का प्रशासन का साथ देने के लिए इस मुसीबत से निकलने के लिए पूरा पूरा सहयोग कर रही है जो भी कोई तकलीफ आती है हमारी कांग्रेस पार्टी भी पूरी पूरी मरीजों को एवं को परिजनों को सहयोग प्रदान करेगी।



Log In Your Account