रतलाम। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में कोरोना माहमारी से निपटने के लिए टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत रतलाम जिले में भी विशेष कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम संचालित हो रहा है। 45 वर्ष से अधिक के भाजपा कार्यकर्ता इस अभियान में अधिक से अधिक स्वयं का टीकाकरण कराए एवं आम लोगों को भी टीकाकरण केन्द्रों पर ले जाकर उन्हें टीके लगवाएं। यह आह्वान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, सांसद गुमानसिंह डामोर,सुधीर गुप्ता,अनिल फिरोजिया,विधायक चेतन्य काश्यप,डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय एवं दिलीप मकवाना ने किया है।श्री लुनेरा ने बताया कि भाजपा द्वारा टीका उत्सव के तहत सभी मण्डलों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे है। उन्होंने बताया कि कोरोना माहमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, इससे बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है। इसके साथ ही मास्क का उपयोग, दो गज दुरी एवं सेनेटाईजेशन करके ही कोरोना माहमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी जिलावासियों से कोरोना के संबंध में शासन-प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की है।