टीका लगवाने के बाद भी आशुतोष राणा कोरोना पॉजिटिव, पत्‍नी रेणुका की रिपोर्ट आना बाकी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/14/2021

मुम्बई : COVID-19 वैक्सीन का पहला डोज लेने के बावजूद जाने माने एक्‍टर आशुतोष राणा कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज उनकी पत्‍नी और अदाकारा रेणुका शहाणे और पूरी फैमिली की रिपोर्ट आनी है। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बढ़ते मामलों के बीच कई बॉलीवुड सितारे संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की जानकारी आशुतोष राणा ने अपने फेसबुक पर साझा की है।

आशुतोष राणा ने लिखा- 'हमारा शरीर एक दुर्ग की भांति होता है उसमें नौ द्वार होते हैं, उन नौ द्वारों के भीतर विराजमान परम चेतना, उनकी रक्षा करने वाली शक्ति को दुर्गा कहा जाता है। आज भारतीय नव वर्ष आरम्भ हो रहा है, इसे चैत्र नवरात्र भी कहा जाता है, आज से नौ दिनों तक भारतवर्ष में जगतजननी माँ दुर्गा का पूजन, हवन, स्मरण किया जाएगा ताकि वे हमारी काया और चित्त को अधर्म से धर्म की ओर, स्वार्थ से परमार्थ की ओर, विषयाशक्ति से ब्रह्मशक्ति की ओर, विकार से संस्कार की ओर मोड़ने में सहायक हों।'

शुभ दिन मिली विकार की जानकारी

आशुतोष राणा आगे लिखते हैं- इस अत्यंत शुभ दिवस पर यदि आपको आपकी देह में पनप रहे विकार की जानकारी मिल जाए तो इससे शुभ कुछ हो ही नहीं सकता। यह जगतजननी की विशेष अनुकम्पा है कि मुझे आज बैठकी के दिन पता चला की मैं कोरोना ग्रस्त हो चुका हूं। मैं तत्काल ही इस विकार से मुक्त होने दिशा में बढ़ गया हूं। मुझे परमपूज्य गुरुदेव दद्दाजी की कृपा पर अखंड विश्वास है की मैं शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।'

परिवार की रिपोर्ट आएगी आज

आशुतोष राणा ने बताया- 'मैंने अपने सम्पूर्ण परिवार का टेस्ट भी करवा लिया है जिसकी रिपोर्ट कल आ जाएगी। किंतु 7 अप्रैल के बाद अपने सम्पर्क में आए हुए सभी मित्रों, शुभचिंतकों, प्रशंसकों से निवेदन है की वे भी निर्भय होकर अपनी जांच करवाएं। नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ मैं महादेव शिव और मातेश्वरी पार्वती से प्रार्थना करता हूँ कि वे आप सभी को स्वस्थ, प्रसन्न, सुखी, सुरक्षित रखते हुए दीर्घायु प्रदान करें, ताकि हमारा जीवन मात्र सफल ही नहीं सार्थक भी हो सके। शुभम भवतु।'



Log In Your Account