छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में आज 85व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिला अस्पताल द्वारा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और होम आइसोलेशन वार्ड में 730 लोगों को इलाज दिया जा रहा है। जिले भर में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। लिहाजा अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि जिला अस्पताल में बेड नहीं है। इसलिए लोग जमीन पर ही लेटकर इलाज कराने को मजबूर हो रहे है। हालांकि जिला अस्पताल में आइसोलेशन के लिए 400 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कोविड-19 संदिग्धों के लिए भी बिस्तर की व्यवस्था की गई है। लेकिन मरीज इतने अधिक है कि फर्श पर लेटाकर इलाज कराना पड़ रहा है।
7771 लाभार्थियों को टीका
टीकाकरण महोत्सव अभियान के अंतर्गत संपूर्ण जिले में 111 टीकाकरण केंद्रों में 7771 पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया के अनुसार दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 45 से 50 वर्ष आयु के 5317, 60 वर्ष से ऊपर 1238, एचसीडब्ल्यू- 61, लाइन वर्कर-155 कुल 7771 लाभार्थियों को टीका लगाया गया।
जिला अस्पताल परिसर में बैड के इंतजार में फर्श पर इलाज का इंतजार करते मरीज।