BJP प्रदेश कार्यालय में कोरोना का साया:पूर्व संगठन मंत्री समेत 7 कर्मचारी संक्रमित,10 दिनों के लिए बाहरी लोगों की एंट्री बंद

Posted By: Himmat Jaithwar
4/13/2021

भोपाल। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 824 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री माखन सिंह के अलावा 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे देखते हुए कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा ने अगले 10 दिनों तक के लिए प्रदेश कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। नगर निगम ने कार्यालय को सैनिटाइज भी करवाया है।
बीजेपी सूत्रों ने बताया, कोरोना की पहली लहर के दौरान भी कार्यालय के कई कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन अब 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में ऐहतियात के तौर पर कार्यालय में 10 दिन तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। बता दें, यहां कार्यरत अधिकांश कर्मचारी कि बीजेपी कार्यालय परिसर में बने आवासों में परिवार सहित रहते हैं।
कोरोना की पहली लहर के दौरान बीजेपी कार्यालय में कई बड़े आयोजन हुए थे। इस कारण यहां संक्रमण फैला था, लेकिन दूसरी लहर के दौरान यहां बैठकें जरूर हो रही हैं। इसमें शामिल हाेने वालों की संख्या सीमित रहती है, लेकिन अगले 10 दिन तक कार्यालय में ना कोई बैठक होगी और ना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस। हालांकि पिछले 15 दिन से यहां बैठकें नहीं हुई।
प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे पदाधिकारियों से फोन पर ही सपंर्क करे। बेहद जरूरी हो, तभी बीजेपी कार्यालय आएं।



Log In Your Account