भोपाल। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और ऑक्सीजन की डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार अब वातावरण से ऑक्सीजन खींचने वाली 2000 मशीनें खरीदने जा रही है। ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ कही जाने वाली यह मशीन हर जिला अस्पताल में भेजी जाएंगी। कोविड-19 के फर्स्ट स्ट्रेन में 2000 मशीनें केंद्र सरकार ने दी थी। अबकी बार मप्र खुद इतनी ही खरीदने जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर यह मशीन मप्र को मिलेगी।
रविवार को पड़ोसी राज्यों से 244 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति बन गई है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की लागत प्रति मशीन 30 से 35 हजार पड़ेगी। करीब 6 करोड़ में ये मशीनें आएंगी। इससे प्रति मिनट 1 से 6 लीटर तक मेडिकल ऑक्सीजन बनाने और जारी करने की क्षमता होती है। इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर सीएम ने कहा है कि, अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था की जा रही है। यह मशीन हवा से सीधे ऑक्सीजन खींचकर मरीज को देती है।