क्या आप जानते हैं कि कोरोना की रोकथाम के साथ-साथ संक्रमितों को सही डाइट से लेकर मेडिसिन की जानकारी देने के लिए कोविड कन्ट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है। यहां राउंड द क्लॉक 35 से ज्यादा डॉक्टर्स 24 घंटे में 2200 से 2300 संक्रमित को CALLING कर रहे हैं। इनमें से 500 के लगभग VIDEO CALL होते हैं। इस कॉल का मकसद संक्रमित होने वाले शख्स का मनोबल न गिरने देने के साथ-साथ 14 दिन तक उनकी निगरानी करना भी है। उनको समय पर डाइट, होम आइसोलेशन में किस तरह रहना है, क्या खाना और कौन से शारीरिक व्यायाम करना है की जानकारी देना है। जिससे यह कठिन समय निकल सके। रविवार को दैनिक भास्कर ने ग्वालियर में कोविड कन्ट्रोल रूम से LIVE कवरेज किया है।
किस तरह डॉक्टर काम कर रहे हैं और किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं उसकी एक रिपोर्ट।
संक्रमित महिला को वीडियो कॉल पर दवा और होम आइसोलेशन के नियमों की जानकारी देते हुए कोविड कन्ट्रोल रूम के डॉक्टर
सिर, पेट व पैर के नीचे तकिया लगाएं, गहरी सांस लें
- रविवार दोपहर 57 वर्षीय केशव (बदला हुआ नाम) को VIDEO CALL किया गया। एक दिन पहले ही वह संक्रमित हुए हैं। जब कोविड कॉल सेंटर की डॉक्टर रूपा कपूर ने उन्हें VIDEO CALL की तो उनका कहना था कि जब गहरी सांस लेते हैं तो तकलीफ हो रही है। इस पर डॉक्टर ने सलाह दी कि वह तीन तकिए का इस्तेमाल करें। पहला सिर, दूसरा पेट व तीसरा पैरों के नीचे लगाएं और लेट कर गहरी सांस लें। इससे आराम मिलेगा। अपनी ऑक्सीजन का स्तर लगातार चेक करते हैं। किसी भी समय कोई भी परेशानी हो तत्काल कोविड कन्ट्रोल रूम पर CALL कर सकते हैं।
हर 6 घंटे में टेम्प्रेचर जरूर लें
- रविवार दोपहर 45 वर्षीय देवेश कुमार (बदला हुआ नाम) को वीडियो कॉल किया गया। उन्होंने बताया कि उनका टेम्प्रेचर 98 के लगभग है। बुखार से शरीर में दर्द हो रहा है। इस पर डॉ. प्रेमलता कुशवाह ने उनकी काउंसिलिंग कर समझाया कि वह हर 6 घंटे में बॉडी टेम्प्रेचर चेक करते रहें। यदि 98 से 100 के बीच आता है तो तत्काल यह मेडिसिन लें। इसके साथ ही लगातार हम वीडियो कॉलिंग कर रहे हैं।
मकान मालिक, घर खाली करने की कह रहा है
- एक दिन पहले कोविड संक्रमित हुए 30 वर्षीय मनीष (बदला हुआ नाम) ने कोविड कन्ट्रोल रूम पर CALL किया। वह एक दिन पहले आए 477 संक्रमित में से एक थे। जिस मकान में वह रहते थे वह किसी तोमर साहब का है। उनका कहना है कि संक्रमित आने के बाद वह घर रहना चाहता है, लेकिन मकान मालिक उसे मकान खाली करने के लिए कह रहे हैं। इस पर डॉक्टर्स की टीम ने तत्काल संबंधित क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर को सूचना दी। इसके बाद उसके मकान मालिक को समझाइश दी गई। मनीष को कोई तकलीफ नहीं थी, इसलिए उसे होम आइसोलेशन की इजाजत दी गई।
तीन सवाल पूरी कहानी
रोज कितने मरीजों से संपर्क हो रहा है या कर रहे हैं
- हर दिन 450 से 500 को VIDEO CALLING
- हर दिन सुबह 900 से 1000 संक्रमित को रूटीन CALLING
- हर दिन शाम को 900 से 1000 संक्रमित को रूटीन CALLING
- 70 से 80 CALL ऐसे आते हैं तो बीमारी से अलग होते हैं पर कोविड के आसपास होते हैं
कितने डॉक्टर बढ़ाए गए, कितना स्टाफ काम कर रहा है
- 35 से ज्यादा डॉक्टर की टीम इस समय कोविड कन्ट्रोल रूम में काम कर रही है
- 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में राउंड द क्लॉक डॉक्टर काम क रहे हैं
- हाल ही में कोविड संक्रमित बढ़ने पर 10 डॉक्टर बढ़ाए गए हैं
- एक-एक संक्रमित की 14 दिन तक निगरानी करते हैं
- एक टीम GPS सिस्टम और वीडियो कॉलिंग के जरिए यह देखती है कि संक्रमित बाहर तो नहीं घूम रहा
- कोविड कन्ट्रोल रूम के कारण होम आइसोलेशन तोड़ने वाले दो संक्रमित पर FIR हुई है।
डॉक्टर क्या गाइड कर रहे हैं
- वचन पत्र, रूम के डायग्राम, डाइट, मेडीसिन पर गाइड कर रहे हैं
- हर 6 घंटे में टेम्प्रेचर चैक करने के लिए बोल रहे हैं।
- सांस में तकलीफ होने पर लंबी सांस खींचने से लेकर तकिया लगाने तक की सलाह दे रहे हैं
- क्या खाएं, क्या नहीं खाएं, कितना और कैसे खाएं यह गाइड कर रहे हैं
- हमेशा गर्म पानी पीने के लिए गाइड कर रहे हैं
- संक्रमित को उनके लक्षण और उम्र के आधार पर शारीरिक व्यायाम की सलाह दे रहे हैं
- मेडीसिन भेजने से लेकर उनके उपयोग पर गाइड कर रहे हैं।
- 14 दिन तक बिल्कुल बाहर न निकलें, 14 दिन तक वापस टेस्ट न कराएं यह कह रहे हैं
घबराएं नहीं, हिम्मत से काम लें
लोगों को लगता है कि कोविड संक्रमित हो गए तो अब वह नहीं बचेंगे। कई CALL इस तरह के आते हैं। इसलिए मेरी यही सलाह है कि संक्रमित आने पर घबराएं नहीं, हिम्मत से काम लें। बाकी हम लगातार आप और आपके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं।
डॉ. रूपा कपूर, कोविड कन्ट्रोल रूम