106 साल की दादी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की ये अपील

Posted By: Himmat Jaithwar
4/11/2021

भोपाल: कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर कई लोगों में अभी भी हिचकिचाहट या डर दिखाई दे रहा हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो वैक्सीन को लेकर मिसाल कायम कर रहे हैं. जो बढ़ती उम्र और बीमारियों की चिंता किए बगैर ही कोरोना की वैक्सीन इस विश्वास के साथ लगा रहे हैं कि वैक्सीन उन्हें कोरोना वायरस से दूर रखेगी.

इसी कड़ी में 106 साल की कमली बाई का नाम जुड़ा है. 106 साल की दादी कमली बाई भोपाल जिले के बिलखो गांव की रहने वाली हैं. जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है,और कई मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि वैक्सीन सुरक्षित है औऱ कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकती है.

106 साल की है दादी
106 साल की कमली बाई ने भोपाल के बेरासिया केंद्र पर कोरोना का पहला टीका लगवाया. कमली बाई के आधार कार्ड से मिली जानकारी के अनुसार, उनका जन्म 01 जनवरी 1915 को हुआ था. 

इसके पहले 118 साल की दादी ने लगाई वैक्सीन

आपको बता दें कि पिछले शनिवार को सागर जिले में 118 साल की एक महिला तुलसीबाई को कोरोना वैक्सीन लगवाई गई थी. तुलसीबाई सागर के खिमलासा इलाके में रहती हैं. उनकी उम्र की पुष्टि भी आधार कार्ड से ही हुई थी. जिनकी उम्र आधार कार्ड के मुताबिक 1 जनवरी 1903 दर्ज है.



Log In Your Account