इंदौर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने CM शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है। उसमें कहा है कि कोरोना महामारी का दूसरा दौर काफी गंभीर और चिंताजनक है। राधा स्वामी सत्संग सहित अन्य स्थान, सामाजिक संगठन, ट्रस्ट की जगह सहित बड़े स्थान उपलब्ध है। ऐसे में वहां पर अस्थायी कोविड हॉस्पिटल बनाए जाए। यदि राज्य सरकार इस पहल पर काम शुरू करती है तो इंदौर शहर के सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, औद्योगिक संगठन सहित अन्य संगठन, संस्थाओं से जुड़े लोग इसमें सहयोग करेंगे।
पूर्व मंत्री ने कहा है कि कोरोना की जांच एक अभियान के रूप में शुरू की जाए। इसके लिए आवश्यक साधन तत्काल उपलब्ध करवाए जाएं। साथ ही जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा। वहां लक्ष्य तय कर कोरोना जांच और तेजी से की जाए। संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्रों में घर-घर टेस्ट किया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सकें। कोरोना वैक्सीन के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता की आवश्यकता है। इस कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाना चाहिए। पटवारी ने कहा सरकार को कोरोना उपचार के लिए आईसीयू, ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता बढ़ाई जाना चाहिए।